रमांटिक फिल्म hi NANNA मूवी 4 जनवरी से नेट फ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी । नानी और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया है।
अनन्या पांडे की 'खो गए हम कहां' की स्ट्रीमिंग ओटीटी पर देखी जा सकती है। ये फिल्म 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई है।
'थ्री ऑफ अस' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है, यादों की सहेजने कहानी पर बेस्ड बेस्ट मूवी है।
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर पर बेस्ड है।
कंगना रनौत की मूवी 5 जनवरी से जी 6 पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी ।
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना स्टारर सुपरहिट मूवी एनिमल 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
मेघना गुलजार की चर्चित फिल्म जी 5 पर 26 जनवरी से स्ट्रीम की जा सकेगी। विक्की कौशल की ज़बरदस्त एक्टिंग की वजह से फिल्म काफी चर्चा में रही है।
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 डिजनी हॉट स्टार पर 12 जनवरी से स्ट्रीम होगी ।
रवीना टंडन की कर्मा कॉलिंग भी 26 जनवरी से हॉट स्टार पर उपलब्ध होगी ।
एक्स लवर्स के बच्चों के बीच प्यार और उनके मां- बाप के बीच जवानी के प्यार और धोखे पर बेस्ड है वंस अपॉन टू टाइम्स की दिलचस्प कहानी ।
बायोलॉजिकल पेरेंट्स और दादा-दादी बच्चे की गार्जियनशिप लेकर कोर्ट तक पहुंच जाते हैं।
51 की Kashmera Shah ने बिकिनी पहन लगाई दौड़, फैंस बोले- शर्म करो
भारत में 2023 की फिल्मों ने कमाए 11000 CR+, यह इंडस्ट्री सब पर भारी
Ayodhya में गूंजी रामानंद सागर की Ramayan, शहर में यहां दिखा रहे TV शो
शादी से 2 दिन पहले दूल्हे संग रोमांस करती दिखी आमिर खान की बेटी, PIX