Hindi

Aamir Khan को दे रहे थे टिप्स, Ira को पसंद आई Nupur Shikhare की वो बात

Hindi

नुपुर शिखारे और आयरा खान की शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस कोच नूपुर शिखारे 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नुपुर शिखारे की अदा पर हो गईं थी आयरा फिदा

आयरा और नुपुर शिखारे ने बीते साल में एंगेजमेंट की थी । इससे पहले नूपुर ने सितंबर 2022 में आयरा को स्पोर्ट्स फंक्शन में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था।

Image credits: social media
Hindi

आयरा ने सोशल मीडिया पर पर किया था इज़हार

आयरा ने इंस्टाग्राम पर यश कहते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया था।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान को वर्क आउट कराते थे शिखर

नूपुर शिखारे फिटनेस कोच हैं, जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ट्रेनिंग देते हैं । आयरा के साथ प्रेम कहानी इस दौरान ही शुरु हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा और नुपुर की पहली मुलाकात

2020 में लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पिता आमिर खान के साथ ही रह रहीं थीं। यहां उनकी मुलाकात नुपुर शिखारे से हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

फिटनेस ट्रेनिंग देते बढ़ी नजदीकियां

दरअसल  नुपुर शिखारे, आमिर खान के साथ उनकी बेटी को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी ।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

आयरा के लिए घुटनों पर बैठे शिखर

सितंबर 2022 में नुपुर ने घुटनों के बल बैठकर आयरा खान को प्रपोज किया था। ये अदा आयरा को बेहद पसंद आई थी ।  

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खास था आयरा-नुपुर की एंगेजमेंट सेरेमनी

नुपुर का प्रपोज़ल को आयरा ने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके दो महीने बाद, उन्होंने एंगजेमेंट कर ली थी ।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान ने किया रिलेशनशिप को ऑफीशियल

साल 2022 में आयरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ एक पिक्स के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था ।

Image credits: INSTAGRAM

आमिर खान की बेटी आयरा ने क्यों कहा- मेरी शादी में गिफ्ट ना लाएं प्लीज

Salman के घर हुई IRA, नुपुर शिखारे की म्यूजिक सेरेमनी, आमिर की एंट्री

जनवरी में देखें क्राइम-थ्रिलर से भरी 15 Web Series, 6 आएंगी 7 दिन में

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बाहुबली 2 नहीं, 48 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड