Aamir Khan को दे रहे थे टिप्स, Ira को पसंद आई Nupur Shikhare की वो बात
Entertainment news Jan 03 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
नुपुर शिखारे और आयरा खान की शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस कोच नूपुर शिखारे 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नुपुर शिखारे की अदा पर हो गईं थी आयरा फिदा
आयरा और नुपुर शिखारे ने बीते साल में एंगेजमेंट की थी । इससे पहले नूपुर ने सितंबर 2022 में आयरा को स्पोर्ट्स फंक्शन में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था।
Image credits: social media
Hindi
आयरा ने सोशल मीडिया पर पर किया था इज़हार
आयरा ने इंस्टाग्राम पर यश कहते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया था।
Image credits: social media
Hindi
आमिर खान को वर्क आउट कराते थे शिखर
नूपुर शिखारे फिटनेस कोच हैं, जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ट्रेनिंग देते हैं । आयरा के साथ प्रेम कहानी इस दौरान ही शुरु हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा और नुपुर की पहली मुलाकात
2020 में लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पिता आमिर खान के साथ ही रह रहीं थीं। यहां उनकी मुलाकात नुपुर शिखारे से हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
फिटनेस ट्रेनिंग देते बढ़ी नजदीकियां
दरअसल नुपुर शिखारे, आमिर खान के साथ उनकी बेटी को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी ।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
आयरा के लिए घुटनों पर बैठे शिखर
सितंबर 2022 में नुपुर ने घुटनों के बल बैठकर आयरा खान को प्रपोज किया था। ये अदा आयरा को बेहद पसंद आई थी ।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खास था आयरा-नुपुर की एंगेजमेंट सेरेमनी
नुपुर का प्रपोज़ल को आयरा ने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके दो महीने बाद, उन्होंने एंगजेमेंट कर ली थी ।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा खान ने किया रिलेशनशिप को ऑफीशियल
साल 2022 में आयरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ एक पिक्स के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था ।