1250 करोड़ी मूवी पर भारी पड़ी 20cr. में बनी वर्ल्ड की सबसे धांसू फिल्म
Entertainment news Jan 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों लिस्ट जारी
IMDB ने 2023 के लिए दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों ली लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में एक लो बजट भारतीय फिल्म ने टॉप रैंक हासिल की है। देखें टॉप 5 की लिस्ट...
Image credits: Social Media
Hindi
5. Kaiva (रेटिंग 8.2/10)
लगभग 4 करोड़ के बजट में बनी इस कन्नड़ फिल्म में मेघा शेट्टी और धनवीर गौड़ा की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन जयतीर्थ ने किया है। यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
4. गॉडजिला माइनस वन (रेटिंग : 8:4//10 )
यह जापानी फिल्म है, जो 3 नवम्बर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट तकरीबन 125 करोड़ रुपए बताया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
3. ओपनहाइमर (रेटिंग 8.4/10)
यह अमेरिकी साइंस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर नोलान ने किया है। 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट तकरीबन 833 करोड़ रुपए था।
Image credits: Social Media
Hindi
2. स्पाइडरमैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स (रेटिंग : 8.6/10)
यह अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी ड्रामा है, जो 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 833-1249 करोड़ रुपए तक बताया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
1. 12th फेल ( रेटिंग : 8.9/10)
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपए था। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म ने भारत में 53.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड 67 करोड़ कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
टॉप 10 में ये 5 फ़िल्में भी शामिल
टॉप 10 की बाकी 5 फिल्मों में 'किलर ऑफ़ द फ्लावर मून', 'पास्ट लाइव्स', 'Guardians of the Galaxy Vol. 3', 'The Holdovers'और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' शामिल हैं।