साउथ के ऐक्टर प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रख है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है।
सालार को दो हफ्ते रिलीज हुए हो चुके हैं लेकिन सिनेमा हॉलों में इसका क्रेज अभी भी बरकरार है। ऐसे में यह प्रभास के करिअर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है।
सालार ने 12 दिनों में सिर्फ भारत में 368.32 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। आज 13वें दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस हुआ है। ऐसे में 'सलार' का अबतक का कुल कलेक्शन 373.57 करोड़ रुपए है।
'सालार' के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 12 दिन में इसकी कुल कमाई 650 करोड़ रुपये है।
प्रभास की फिल्म 'सालार' उनके करिअर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसके पहले बाहुबली ने ये रिकॉर्ड कायम किया था।
एडवांस बुकिंग में ही सलार ने करीब 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 90.7 करोड़ रुपए कमाए थे।
पहले वीकेंड में ही 'सालार' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे वीकेंड में इसका कुल कलेक्शन कितना होगा ये देखने वाली बात होगी।