जानें कैसे SALAR बन गई प्रभास के करिअर की सबसे बड़ी हिट, यहां देखें
Entertainment news Jan 04 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
बाहुबली को भी पीछे छोड़ रही प्रभास की सालार
साउथ के ऐक्टर प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रख है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है।
Image credits: social media
Hindi
प्रभास के करिअर के लिए 'सालार' माइलस्टोन साबित
सालार को दो हफ्ते रिलीज हुए हो चुके हैं लेकिन सिनेमा हॉलों में इसका क्रेज अभी भी बरकरार है। ऐसे में यह प्रभास के करिअर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
13 दिन में 373 .57 करोड़ कलेक्शन
सालार ने 12 दिनों में सिर्फ भारत में 368.32 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। आज 13वें दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस हुआ है। ऐसे में 'सलार' का अबतक का कुल कलेक्शन 373.57 करोड़ रुपए है।
Image credits: social media
Hindi
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 650 करोड़ पार
'सालार' के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 12 दिन में इसकी कुल कमाई 650 करोड़ रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
बाहुबली के बाद प्रभास की दूसरी सबसे बड़ी हिट
प्रभास की फिल्म 'सालार' उनके करिअर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसके पहले बाहुबली ने ये रिकॉर्ड कायम किया था।
Image credits: social media
Hindi
एडवांस बुकिंग में सलार ने किया 50 करोड़ बिजनेस
एडवांस बुकिंग में ही सलार ने करीब 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 90.7 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: social media
Hindi
पहले हफ्ते में ही 'सालार' ने किया था 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन
पहले वीकेंड में ही 'सालार' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे वीकेंड में इसका कुल कलेक्शन कितना होगा ये देखने वाली बात होगी।