Hindi

2024 का सबसे बड़ा क्लैश अगले हफ्ते, टकराएंगी 12 फ़िल्में, 2 की रिलीज टली

Hindi

लाल सलाम

ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित इस तमिल फिल्म में विष्णु विशाल और पर्दा साई की मुख्य भूमिका है। 12 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में रजनीकांत और थलापति विजय भी दिखाई देंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

मैरी क्रिसमस

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर हिंदी और तमिल फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

गुंटूर कारम

इस फिल्म के मुख्य हीरो महेश बाबू और उनकी हीरोइन श्रीलीला हैं। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन वाली यह तेलुगु फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

रुसलान

इस हिंदी फिल्म के डायरेक्टर कात्यायन शिवपुरी हैं। आयुष शर्मा और विद्या मालवडे स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

हनु-मैन

प्रशांत वर्मा ने इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

अयलान

रकुल प्रीत सिंह, ईशा कोप्पिकर और योगी बाबू स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर आर. रवि कुमार हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कैप्टन मिलर

धनुष और प्रियंका मोहन स्टारर इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन हैं। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

द बुक ऑफ़ क्लैरेंस

12 जनवरी को यह हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होगी, जिसका निर्देशन द बुलिट्स ने किया है। फिल्म में लीकैथ स्टेनफील्ड और जेम्स मैकअवॉय की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Facebook
Hindi

मीन गर्ल्स

सामंथा जेने और अर्तुरो पेरेज़ जूनियर निर्देशित यह हॉलीवुड फिल्म भी 12 जनवरी को आ रही है। फिल्म में रेनी रैप, ऐनगौरी राइस, क्रिस्टोफर ब्रिनी और अवंतिका वन्दनापू की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Facebook
Hindi

सैंधव

13 जनवरी को यह तेलुगु फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में दग्गुबती वेंकटेश , रूहानी शर्मा, आर्या और श्रद्धा श्रीनाथ की मुख्य भूमिका है और इसका निर्देशन सैलेश कोलाणु ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

फैमिली स्टार

परसुराम डायरेक्टेड इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह तमिल फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

ना सामी रंगा

नागार्जुन अक्किनेनी और आशिका रंगनाथ स्टारर इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन श्रीनिवास चित्तूरी ने किया है।फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

ये दो फ़िल्में पोस्टपोन हो गईं

प्रभास स्टारर हिंदी-तेलुगु 'कल्कि 2898 AD' और रवि तेजा स्टारर तेलुगु मूवी 'ईगल' क्रमशः 12 और 13 जनवरी को आने वाली थीं। लेकिन इनकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

Image credits: Facebook

कौन है Ileana D'Cruz का पार्टनर, जिसके खिलाफ नहीं सुन सकती कोई बात

2024 Upcoming Movie, सना, Stolen, Mrs ने पूरी दुनिया में मचाई धूम

दूल्हे घोड़े पर आते हैं, मेरा वाला..,आमिर की बेटी का रनिंग पर रिएक्शन

जानें कैसे SALAR बन गई प्रभास के करिअर की सबसे बड़ी हिट