ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित इस तमिल फिल्म में विष्णु विशाल और पर्दा साई की मुख्य भूमिका है। 12 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में रजनीकांत और थलापति विजय भी दिखाई देंगे।
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर हिंदी और तमिल फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म के मुख्य हीरो महेश बाबू और उनकी हीरोइन श्रीलीला हैं। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन वाली यह तेलुगु फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।
इस हिंदी फिल्म के डायरेक्टर कात्यायन शिवपुरी हैं। आयुष शर्मा और विद्या मालवडे स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी।
प्रशांत वर्मा ने इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।
रकुल प्रीत सिंह, ईशा कोप्पिकर और योगी बाबू स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर आर. रवि कुमार हैं।
धनुष और प्रियंका मोहन स्टारर इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन हैं। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी।
12 जनवरी को यह हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होगी, जिसका निर्देशन द बुलिट्स ने किया है। फिल्म में लीकैथ स्टेनफील्ड और जेम्स मैकअवॉय की मुख्य भूमिका है।
सामंथा जेने और अर्तुरो पेरेज़ जूनियर निर्देशित यह हॉलीवुड फिल्म भी 12 जनवरी को आ रही है। फिल्म में रेनी रैप, ऐनगौरी राइस, क्रिस्टोफर ब्रिनी और अवंतिका वन्दनापू की मुख्य भूमिका है।
13 जनवरी को यह तेलुगु फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में दग्गुबती वेंकटेश , रूहानी शर्मा, आर्या और श्रद्धा श्रीनाथ की मुख्य भूमिका है और इसका निर्देशन सैलेश कोलाणु ने किया है।
परसुराम डायरेक्टेड इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह तमिल फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है।
नागार्जुन अक्किनेनी और आशिका रंगनाथ स्टारर इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन श्रीनिवास चित्तूरी ने किया है।फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी।
प्रभास स्टारर हिंदी-तेलुगु 'कल्कि 2898 AD' और रवि तेजा स्टारर तेलुगु मूवी 'ईगल' क्रमशः 12 और 13 जनवरी को आने वाली थीं। लेकिन इनकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।