Hindi

जो रकम चाहो भर लो...शाहरुख़ खान ने गौतम गंभीर को क्यों दिया ब्लैंक चेक?

Hindi

देशभर में छाया IPL 2024

देशभर में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL छाया हुआ है। कई टीमें कप पाने के लिए अपनी ओर से बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की सराहना

IPL 2024 में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है, जिसे गौतम गंभीर मेंटर कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को मेंटर कर रहे थे गंभीर

गौतम गंभीर ने इसी साल KKR को मेंटर के तौर पर जॉइन किया है। इससे पहले 2 साल तक वे लखनऊ सुपर जायंट्स को मेंटर कर रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने गंभीर दिया ब्लैंक चेक

रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर ने शाहरुख़ खान से उनके बंगले मन्नत पर मुलाक़ात की थी। इस दौरान SRK ने उन्हें KKR ज्वाइन करने के लिए ब्लैंक चेक दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने गंभीर को मुंह मांगी रकम ऑफर की

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने गौतम गंभीर को ब्लैंक चेक दिया और कहा कि वे उनकी टीम KKR को ट्रेंड करने के लिए लिए जो रकम चाहें, चेक में भर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

KKR के कैप्टेन भी रह चुके हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर शाहरुख़ खान की टीम KKR के कप्तान रह चुके हैं और 2012 और 2014 में टीम को IPL जिता चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

IPL 2024 में भी चल रहा गौतम गंभीर का जादू

गौतम गंभीर IPL 2024 में KKR के मेंटर हैं और टीम को दिए उनके मंत्र काम कर रहे हैं। KKR अब तक तीनों मैच जीत चुकी है और पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।

Image credits: Social Media

किरण राव ने क्यों लिया आमिर खान से तलाक? 3 साल बाद खुद किया खुलासा

RAMAYAN के राम बने दशरथ अरुण गोविल की रियल फैमिली में कौन-कौन?

'कॉन्फीडेंस से दिखाए Curves', Neha Malik ने बिकिनी में दिए किलर पोज

ये कहा पंखा लटकाकर घूम रही Urfi Javed,फैंस बोले- बहुत गर्मी है रे बाबा