Hindi

10,000 घंटे में बना ईशा अंबानी का गाउन, Met Gala में उड़े सबके होश

Hindi

मेट गाला 2024 में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी मेट गाला 2024 में शामिल हुईं। इवेंट के रेड कारपेट से उनका शानदार लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मेट गाला की थीम में नजर आई ईशा अंबानी

ईशा अंबानी मेट गाला 2024 के रेड कारपेट पर इस बार की थीम और ड्रेस कोड में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान गोल्डन ऑफ शोल्डर फ्लोरल साड़ी गाउन कैरी किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

किसने डिजाइन किया ईशा अंबानी का गाउन

मेट गाला 2024 में जो गाउन पहन ईशा अंबानी नजर आईं, उसे फेमस डिजाइनर अनीता श्रॉफ-राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है। बताया जा रहा है कि इस गाउन को तैयार करने में काफी वक्त लगा।

Image credits: instagram
Hindi

10 हजार घंटे में तैयार हुआ ईशा अंबानी का गाउन

अनीता श्रॉफ ने ईशा अंबानी की फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- अवर गार्डन टाइम। ईशा ने राहुल मिश्रा का हाथ से कढ़ाई किया साड़ी गाउन पहना है, जिसे बनाने में 10 हजार घंटे लगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या खास है ईशा अंबानी के गाउन में

ईशा अंबानी के गाउन में ढेरों रंग-बिरंगे फूल, तितलियां और ड्रैगनफ्लाइज देखने को मिल रही हैं। इसे फरीशा, जरदोजी और डबका जैसी एप्लिक और कढ़ाई टेक्निक के साथ तैयार किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी का लुक

बात ईशा अंबानी के लुक की करें तो उन्होंने गाउन के साथ जयपुर के कारीगर द्वारा बनाया जेड क्लच बैग कैरी किया है। उन्होंने ईयरिंग्स के साथ गले चोकर पहन अपने लुक को कंपलीट किया।

Image credits: instagram

2 मां, 2 बीवियां, 2 बच्चे, 5 भाई-बहन, ऐसा है विंदू दारा सिंह का परिवार

बाथटब में इतराती दिखी Neha Malik, Se*y लुक ने फैंस को बनाया दीवाना

ब्रेकअप-सगाई, 40 में भी कुंवारी, कौन है ये ब्यूटी जिसने दी लगातार HITS

2 पार्ट्स ने कमाए 2438 करोड़, अब इस दिन रिलीज होगी 'बाहुबली' पार्ट-3