Hindi

किस हीरोइन ने खरीदा ईशा अंबानी का 12 रूम-24 बाथरूम वाला करोड़ों का घर

Hindi

किसने खरीदा ईशा अंबानी का घर

रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने ईशा अंबानी का आलीशान बंगला खरीदा है। इसके लिए उन्होंने भारी भरकम रकम चुकाई है।

Image credits: instagram
Hindi

कहां है ईशा अंबानी का बंगला

खबरों की मानें तो ईशा अंबानी ने अपना लॉस एंजेलिस वाला घर बेचा दिया है, जो 38,000 sq ft में फैला है। इसमें 12 रूम और 24 बाथरूम है।

Image credits: instagram
Hindi

कितने में खरीदा जेनिफर लोपेज ने बंगला

ईशा अंबानी के फैन पेज पर बताया गया है कि जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक ने इस बंगले में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या खास है जेनिफर लोपेज के बंगले में

ईशा अंबानी फैन पेज की रिपोर्ट के हिसाब से जेनिफर लोपेज ने घर खरीदा है इसमें अलग से जिम, स्पा, सैलून, एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट और बहुत कुछ है।

Image credits: instagram
Hindi

जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक ने शादी

जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक से चौथी शादी 2022 में की थी। आपको बता दें कि जेनिफर के पहले से दो बच्चे एम्मे मरिबेल मुनिज और मैक्सिमिलियन डेविड मुनीज हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरबों की मालकिन है जेनिफर लोपेज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर लोपेज अरबों रुपयों की संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास करीब 3332 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

जेनिफर लोपेज का करियर

जेनिफर लोपेज ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के तौर पर की थी। वे सेलेना और एनाकोंडा जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनी। पहले एल्बम ऑन द 6 (1999) के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा।

Image credits: instagram

Abha Paul ने Sunday को बना दिया Fun डे, शेयर की कुछ खास तस्वीरें...

शिवसेना में आए गोविंदा ने क्यों छोड़ी थी कांग्रेस? इसके पीछे थी बड़ी वजह

2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी ये साउथ मूवी, 11 फिल्मों को दी मात

कॉमेडी-थ्रिलर से भरा होगा मार्च का आखिरी वीकेंड, OTT - थिएटर में धमाल