Hindi

BO पर गदर, Devara, वॉर 2, RRR 2, समेत JR NTR की आ रही 6 धांसू मूवी

Hindi

Jr NTR Birthday

नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर 20 मई को 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । उनका जन्म साल 1983 में हैदराबाद में हुआ था ।

Image credits: instagram
Hindi

जूनियर एनटीआर की बढ़ी फैन फॉलोइंग

जूनियर एनटीआर ने यूं तो साउथ इंडस्ट्री में दर्जनों हिट मूवी में काम किया है। लेकिन बीते साल रिलीज़ हुई आरआरआर ने उन्हें भारत सहित पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया ।

Image credits: instagram
Hindi

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी

अब RRR 2 की चर्चाएं है, वहीं जूनियर एनटीआर की एक- डेढ़ साल में 6 मूवी रिलीज़ हो सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

WAR 2

YRF की ऋतिक रोशन स्टारर वॉर के नेक्सट स्टॉलमेंट में जूनियर एनटीआर भी नज़र आएंगे। ये मूवी 14 अगस्त 2024 को रिलीज होगी ।

Image credits: Social Media
Hindi

देवरा (Devara)

जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की देवरा पार्ट वन 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी ।

Image credits: instagram
Hindi

देवरा (Devara) पार्ट 2

देवरा (Devara) पार्ट 2 की शूटिंग भी पहले पार्ट के साथ ही चल रही है। इसमें जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान और जान्हवी कपूर लीड रोल में होंगे

Image credits: instagram
Hindi

RRR 2

SS राजामौली की आरआरआर साल 2022 का ब्लॉकबस्टर मूवी थी। इसका अगला पार्ट के जल्द रिलीज़ होने की चर्चाएं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

TO Father With Love

जूनियर एनटीआर ने TO Father With Love मूवी में बिजनेस टाइकून के बेटे का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट रकुल प्रीत सिंह हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एनटीआर 31 (NTR 31)

केजीएफ फेम प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली एनटीआर 31 में जूनियर एनटीआर लीड रोल में होगे। इस मूवी का एक धांसू पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

JANTHA GARAGE

कथित तौर पर जनता गैराज के सीक्वल की भी चर्चाएं हैं। इस मूवी में मोहनलाल, सामंथा रुथ प्रभु, निथ्या मेनन और सुरेश भी अहम रोल में होंगे।

Image credits: Social Media

क्या हैवी ब्रेस्ट की वजह से कैमरा किया फोकस? कौन है IPLकी Mystery Girl

Panchayat 3 के बाद सबको इन 8 वेब सीरीज का इंतजार, लिस्ट में देखें नाम

कपड़े सिलने वाली पहुंच गई कान्स, कौन है ये, जिसकी चमक के आगे सब फीके

कौन है पंजाबी सिंगर, जिसकी सादगी ने कान्स में जीता दिल, छा गई हर तरफ