Hindi

Ambani की शादी में Justin Bieber,फीस उड़ा देगी होश, बन जाए पूरी कॉलोनी

Hindi

जस्टिन बीबर पहुंचे भारत

इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ( Singer Justin Bieber) ने 4 जुलाई ( शुक्रवार)  को मुंबई में एंट्री की है। वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के म्यूजिक सेरेमनी में अपनी परफॉरमेंस देंगे।

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

मुंबई की सड़कों पर दिखा जस्टिन बीबर की कारों का काफिला

एक पैपराज़ी द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में, जस्टिन बीबर की कारों को मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया है।

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

अनंत-राधिका की म्यूजिक नाइट में जस्टिन बीबर देंगे परफॉरमेंस

अनंत और राधिका की म्यूजिक सेरेमनी 5 जुलाई को शाम 7 बजे से जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है। जस्टिन बीबर भी इसी मौके पर अपनी परफॉरमेंस देंगे।

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

एक नाइट की परफॉरमेंस के लिए जस्टिन बीबर की फीस

पुर्तगाली पोर्टल लियोडियास की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर को कुछ घंटों की परफॉरमेंस के लिए 10 मिलियन डॉलर ( लगभग 83 करोड़ रुपए ) का पेमेंट किया जाएगा।

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

बीबर को दी रकम में बन जाएं पूरी कॉलोनी

बॉलीवुड की ऐवरेज मूवी का खर्च 25 करोड़ रुपए होता है। ऐेसे में बीबर को दी जा रही रकम में 3 से ज्यादा फिल्में बन सकती हैं। वहीं 50 लाख की कीमत वाले 166 मकान बनाए जा सकते हैं।  

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

जस्टिन बीबर के अलावा ये इंटरनेशनल सिंगर भी देंगे परफॉरमेंस

इससे पहले, इंडिया टुडे ने बताया था कि एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल स्टार भी मुंबई में अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करेंगे।

Image credits: @Justin Bieber instagram
Hindi

12 जुलाई से शुरु होंगे अनंत-राधिका की शादी की रस्में

अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे। 

Image credits: instagram

सोने का बांधनी घाघरा, पल्लू पर दुर्गा श्लोक, मामेरा में छाई अंबानी बहू

7 दिन 700Cr, कल्कि 2898 ए़़डी SRK की इन 2 मूवी को मात देने इतने करीब

शाहरुख़ खान की ये 3 फ़िल्में देख रो पड़ती है Isha Ambani, खुद किया खुलासा

प्रभास से अफेयर ? Disha Patani क्यों नहीं बता रहीं PD tattoo की मीनिंग