Hindi

Kajol को बेहद पसंद है ये साड़ी,फिल्मों में नहीं कर पाईं अब तक इस्तेमाल

Hindi

काजोल- अजय देवगन की शादी के हुए दो दशक

काजोल और अजय देवगन की शादी को बीस साल से ज्यादा हो गए हैं । यह कपल 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंधा था ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल- अजय देवगन का चला लांग टाइम अफेयर

अजय और काजोल की मुलाकात 1955 में 'हलचल' के सेट पर हुई थी। तकरीबन चार साल तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल को नहीं थी शादी के समय कोई टेंशन

हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी की यादें शेयर की हैं । एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी के समय टेंशन में रहती हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं रहा ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल ने शादी को किया जमकर एंजॉय

काजोल ने बताया वे अपनी शादी के समय एकदम कूल एंड कॉम थीं । दरअसल, उन्होंने अपनी शादी में खूब धमाल मचाया था। हालांकि उनकी फेमिली बहुत टेंशन में थी ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल की बहनों ने किया पूरा इंतज़ाम

काजोल ने बताया कि उनकी दोनों बहनों ने इस शादी के सारे इंतज़ाम किए थे । वे तो बस तैयार हो गईं, मिकी कॉन्ट्रैक्टर से  मेकअप करवाया और पूछा, 'क्या करना है, कैसे शॉट देना है बोलो ?'

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल की शादी में शामिल हुए गिने-चुने लोग

काजोल ने बताया कि उन्हें अपनी शादी में बहुत मजा आया, क्योंकि ये एकदम निजी कार्यक्रम था, जिसमें केवल 50 लोग शामिल थे ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल- अजय ने दो विधियों से की शादी

काजोल की शादी महाराष्ट्रीयन के अलावा 'सात फेरों' वाली सामान्य शादी हुई थी । काजोल बहुत देर तक नहीं बैठ सकती थी, इसलिए उसने अजय देवगन से कहा कि वह पंडित को जल्दी करने के लिए कहें ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल को पसंद है महाराष्ट्री ट्रेडीशनल साड़ी

काजोल  को नौवारी साड़ी ( nauvari saree ) पहनना पसंद है। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई बार साड़ियां पहनी हैं, लेकिन कभी नौवारी साड़ी पहनने का मौका नहीं मिला । 

Image credits: social media
Hindi

काजोल को पसंद है नोज रिंग

काजोल ने साड़ी के अलावा अपनी एक और ख्वाहिश बताई, एक्ट्रेस  ने बताया कि उन्हें 'नथ' ( महाराष्ट्रीयन नोज़ रिंग) पहनना पसंद है । 

Image credits: social media

हॉलीवुड की ये 7 कॉमेडी मूवी नहीं देखी तो क्या देखा...

रैंप पर अर्जुन रामपाल की बेटी ने दिखाया जलवा, मायरा के लुक ने जीता दिल

पूजा भट्ट नहीं Bigg Boss OTT2 में ये हैआलिया भट्ट की फेवरेट कंटस्टेंट

कातिलाना अदाओं से कहर ढा रही सुहाना खान, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर