पूजा भट्ट नहीं Bigg Boss OTT2 में ये हैआलिया भट्ट की फेवरेट कंटस्टेंट
Entertainment news Jul 27 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
आलिया भट्ट की फैमिली
आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं। उनकी एक बहन शाहीन भट्ट भी हैं।
Image credits: our own
Hindi
पूजा भट्ट हैं आलिया की कजिन सिस्टर
पूजा भट्ट, शाहीन और आलिया की कजिन सिस्टर हैं । पूजा भट्ट और महेश और उनकी पहली पत्नी लोरेन की बेटी हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बिग बॉस ओटीटी 2 पर आलिया भट्ट
आलिया की अफकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के दौरान, उनसे सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में रॉकी और रानी का नाम लेने के लिए कहा गया।
Image credits: sahixd Instagram
Hindi
आलिया भट्ट ने BB हाउस में बताए फेवरेट कंटस्टेंट
आलिया ने चंडीगढ़ में मीडिया को बताया कि एल्विश यादव की शख्सियत 'रॉकी' है। उन्होंने कहा, ''एलविश मुझे बहुत शरारती लगते हैं । उनका अंदाज़ पूजा को बहुत पसंद है।
Image credits: Getty
Hindi
आलिया ने मनीषा रानी की तारीफ
“मनीषा रानी को हम रानी बुलाते थे क्योंकि उसके नाम में रानी भी है। उनकी जोड़ी काफी क्यूट लगती है।
Image credits: Getty
Hindi
आलिया भट्ट ने पूजा भट्ट पर दिया बयान
आलिया ने अपनी बहन पूजा की तारीफ भी की है, उन्होंने यह भी कहा, "अब मुझे अपनी बहन का नाम लेना होगा क्योंकि वह हमारी फैमिली क्वीन है।
Image credits: Facebook
Hindi
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में विजी हैं आलिया भट्ट
आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। करण जौहर इसके जरिए एक लंबे समय के बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रॉकी और रानी की स्टार कास्ट
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं।