Hindi

आखिर कौन है सपना चौधरी को टक्कर देने वाली हरियाणा की ये छोरी ?

इन दिनों हर जगह प्रांजल दहिया की चर्चे हैं। उनके डांस मूव्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। फैंस प्रांजल को दूसरी सपना चौधरी मान रहे हैं।

Hindi

बिजनेसमैन की बेटी हैं प्रांजल दहिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रांजल के पिता बिजनेसमैन हैं। प्रांजल को बचपन से डांस का शौक था।

Image credits: instagram
Hindi

'52 गज का दामन' गाने से हुईं फेमस

प्रांजल दहिया को '52 गज का दामन' गाने से खूब पॉपुलैरिटी मिली। यह गाना लोग की जुबान पर छाया हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

सपना चौधरी से की जाती है तुलना

प्रांजल इंडस्ट्री में आने से पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी। फिर उन्होंने अपना पहला हिट गाना '52 गज का दामन' रिलीज किया। जिसके बाद उनकी तुलना सपना चौधरी से की जाने लगी।

Image credits: instagram
Hindi

महज 22 साल की हैं प्रांजल

हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली प्रांजल महज 22 साल की हैं। उन्होंने अपने टेलेंट के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

'बालम थानेदार' और 'कबूतर' जैसे गानों से मचाया तहलका

प्रांजल दहिया ने एक के बाद ब्लॉकबस्टर गाने दिए। उनके 'बालम थानेदार' और 'कबूतर' जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया।

Image credits: instagram
Hindi

बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं प्रांजल

प्रांजल दहिया बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। उन्हें हर तरह की ड्रेस पहनना काफी पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

कितनी है प्रांजल दहिया की नेटवर्थ ?

'52 गज का दामन' फेम प्रांजल रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 65 लाख रुपए कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्ट्राग्राम पर 35 लाख फॉलोवर

प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 35 लाख लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं प्रांजल

प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर फोटो-वीडियो शेयर करती हैं।

Image credits: instagram

अर्शिया अर्शी कुछ इस अंदाज में सेलीब्रेट कर रहीं वेकेशन, देखें हॉट लुक

इस हीरोइन के बंगले की कीमत इतनी बन जाए SRK-अक्षय की 10 बिग बजट फिल्में

XXX Star आभा पॉल ने डीप नेक ब्लाउज पहन सावन में गिराई बिजलियां

हॉलीवुड मूवी Oppenheimer और Barbieमें किस फिल्म ने मारी कमाई में बाज़ी