हॉलीवुड की दो फ़िल्में ओपेनहाइमर ( Oppenheimer ) और बार्बी ( Barbie) 21 जुलाई को भारत में रिलीज हुईं हैं ।
नोलन ( Nolan) की 'ओपेनहाइमर' मार्गोट रॉबी की 'बार्बी' से आगे निकलती दिख रही है। इस मूवी को लेकर दर्शकों से बेहतर रिस्पांस मिला है ।
वेबसाइट Sacnilk.com के मुताबिक ओपेनहाइमर ने ओपनिंग डे पर भारत में सफल शुरुआत की है। देश में इस मूवी ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ओपेनहाइमर ने PVR, INOX, and Cinepolis चैन में अपने पहले दिन के लगभग 1.30 मिलियन टिकटों की सेल की थी । इसने मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन (12.50 करोड़ ) को पीछे छोड़ दिया है।
ओपेनहाइमर साल 2005 में काई बर्ड और मार्टिन जे. शेरविन के उपन्यास "अमेरिकन प्रोमेथियस" से इंस्पायर है।
हॉलीवुड मूवी बार्बी ने भारत में रिलीज के पहले दिन कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह वह ओपेनहाइमर से फिलहाल बहुत पीछे है।
बार्बी ने फिल्म के शुरुआती दिन के लिए तीन मल्टीपल चेन - PVR, INOX और Cinepolis में अपनी एडवांस बुकिंग में 16,000 सीटें बेची थीं।
बॉलीवुड मूवी बार्बी फेमस बार्बी फैशन डॉल्स से इंस्पायर है और इसका डायरेक्शन ग्रेटा गेरविग ने किया है।
बार्बी, एक इमेजिनेशन कॉमेडी फिल्म है। इसमेंं Margot Robbie, Ryan Gosling, Ariana Greenblatt, Kingsley Ben-Adir, Emma Mackey ने लीड रोल प्ले किया है।