Hindi

कौन है 11 साल का बच्चा श्रेणिक अरोड़ा, जो पड़ गया बड़े स्टार्स पर भारी

Hindi

वेब सीरीज अधूरा में श्रेणिक अरोड़ा

हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज अधूरा में काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेणिक अरोड़ा की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया।

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

11 साल के हैं श्रेणिक अरोड़ा

आपको बता दें कि वेब सीरीज में काम करने वाले श्रेणिक अरोड़ा अभी महज 11 साल के ही है। कम उम्र में ही श्रेणिक ने अपना शानदार परफॉर्मेंस दी। 

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

श्रेणिक अरोड़ा ने अधूरा में स्कूल ब्वॉय का रोल

बता दें कि मल्टी स्टारर वेब सीरीज अधूरा में श्रेणिक अरोड़ा ने वेदांत नाम के एक स्कूल ब्वॉय का किरदार निभाया है, जो काफी इम्प्रेसिव है।

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

अधूरा में श्रेणिक अरोड़ा ने सबको डराया

अधूरा एक हॉरर वे सीरीज है, जिसमें श्रेणिक अरोड़ा ने सबको डराने का काम किया है। उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है। 

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

200 बच्चों के ऑडिशन में चुने गए थे श्रेणिक अरोड़ा

वेब सीरीज अधूरा की लेखिका-निर्देशक अनन्या बनर्जी ने कहा था कि श्रेणिक अरोड़ा को कास्टिंग के दौरान करीब 200 बच्चों में चुना गया था।

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

श्रेणिक अरोड़ा की बॉडी लैंग्वेज ने किया इम्प्रेस

डायरेक्टर अनन्या बनर्जी ने बताया था कि श्रेणिक अरोड़ा की बॉडी लैंग्वेज ने काफी इम्प्रेस किया। वह एक प्यार बच्चा है, साथ ही वह हॉरर जोनर फिल्मों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

विज्ञापनों से किया श्रेणिक अरोड़ा ने डेब्यू

श्रेणिक अरोड़ा का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। बेंगलुरु के रहने वाले श्रेणिक अरोड़ा ने विज्ञापनों के जरिए डेब्यू किया। 2021 में वह पहली बार ऐड में नजर आए थे। 

Image credits: shrenik arora instagram
Hindi

अनिल कपूर के साथ भी किया श्रेणिक अरोड़ा ने काम

श्रेणिक अरोड़ा ने अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में भी काम किया है। 

Image credits: shrenik arora instagram

कंगाली में हुई इन 13 एक्टर्स की मौत, एक को तो 4 कंधे तक ना मिले

कार के गेट पर नेहा मलिक का हॉट लुक देखते ही बोले फैंस, सेक्सी कुड़ी

इंडिया के 5 सबसे महंगे विलेन! लिस्ट में बॉलीवुड नहीं, साउथ का दबदबा

मोनालिसा बिकिनी पहन कर रहीं बारिश का इंतज़ार, फैंस ने कहा- हाय गर्मी