Hindi

अर्शिया अर्शी कुछ इस अंदाज में सेलीब्रेट कर रहीं वेकेशन, देखें हॉट लुक

Hindi

अर्शिया अर्शी दुबई में मना रहीं वेकेशन

भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी ( Arshiya Arshi ) सावन के सीज़न में दुबई पहुंच गई हैं। वे यहां क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर रही हैं।

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

वेकेशन के लिए चुनी प्रिंटेड रिवीलिंग ड्रेस

अर्शिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीजं पोस्ट की, जिसमें वह गार्डन में पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। उन्हें ग्रे जैकेट के साथ प्रिंटेड स्टाइलिश ड्रेस पहने हुई है।

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

अर्शिया अर्शी पहुंची अपने सपनों के शहर में

कैमरे को अट्रेक्टिव पोज़ देने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''In my dream world, इसके साथ उन्होंने दो रेड हार्ट इमोजी भी जोड़े हैं।

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी की अपकमिंग मूवी

भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) की फिल्म 'तूफान' (Toofaan) जल्द रिलीज़ होने जा रही है। 

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

अर्शिया अर्शी को 'तूफान' मूवी से है बड़ी उम्मीदें

अर्शिया अर्शी भोजपुरी मूवी में प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) के अपोजिट कास्ट की गईं हैं । एक्ट्रेस को इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है । 

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

अर्शिया अर्शी की फिल्म के लिए दर्शक भी है एक्साइटेड

अर्शिया अर्शी की मूवी को रवि सिन्हा ने डायरेक्टर किया है।  तूफान फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है।  फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।         

Image credits: arshiya arshi instagram
Hindi

अर्शिया अर्शी की फैन फॉलोइंग

अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) लगातार अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रही हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.54 लाख लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: arshiya arshi instagram

इस हीरोइन के बंगले की कीमत इतनी बन जाए SRK-अक्षय की 10 बिग बजट फिल्में

XXX Star आभा पॉल ने डीप नेक ब्लाउज पहन सावन में गिराई बिजलियां

हॉलीवुड मूवी Oppenheimer और Barbieमें किस फिल्म ने मारी कमाई में बाज़ी

कौन है 11 साल का बच्चा श्रेणिक अरोड़ा, जो पड़ गया बड़े स्टार्स पर भारी