Hindi

Kalki 2898 AD को भारी पड़ सकती हैं ये 7 कमियां, क्या आपने की नोटिस?

Hindi

बेहद धीमी रफ़्तार से चलती है कल्कि 2898 AD

प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' बेहद धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ती है। अगर फिल्म के क्लाइमैक्स को छोड़ दिया जाए तो कई जगह तो यह इतनी उबाऊ है कि नींद आने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास की फीकी एंट्री

'Kalki 2898 AD' में प्रभास की एंट्री बेहद फीकी है। उनके चाहने वाले जिस तरह की एंट्री की उम्मीद उनसे करते हैं, उस तरह की एंट्री इस फिल्म में दिखाई नहीं देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kalki 2898 AD' में कमज़ोर कॉमिक पंच

'कल्कि 2898 AD' वैसे तो साइंस-फिक्शन एक्शन ड्रामा है। लेकिन इसमें प्रभास के ऊपर कुछ कॉमिक पंच भी डाले गए हैं। हालांकि, ये इतने दमदार नहीं हैं कि लोगों को हंसी आ सके।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण का नीरस किरदार

मेकर्स दीपिका पादुकोण के ना तो ग्लैमर का इस्तेमाल कर सके और ना ही उनकी एक्शन इमेंज का। 'पठान', 'जवान' और 'फाइटर' में उन्हें एक्शन करते देखने के बाद इस फिल्म में वे निराश करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिशा पाटनी का इस्तेमाल शो पीस की तरह

'Kalki 2898 AD' में दिशा पाटनी का इस्तेमाल शो पीस की तरह किया गया है। वे कुछ मिनट के लिए दिखती हैं। लेकिन उनके किरदार का आगे क्या हुआ, यह फिल्म में नहीं दिखाया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या वाकई भगवान इस तरह से अवतार लेंगे?

पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि अवतार लेंगे। लेकिन फिल्म की मानें तो यह अवतार लैब में एक बिन ब्याही लड़की के गर्भ में एक्सपेरिमेंट करने से होगा,जो कि समझ से परे है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या कलयुग में लोगों के पास आ जाएगी रूप बदलने की शक्ति?

फिल्म के एक सीन में भैरव (प्रभास) अश्वत्थामा (अमिताभ बच्च्चन) से उनका ही रूप रख के फाइट करते हैं। सोचने वाली बात यह है कि क्या कलयुग के चरम पर किसी के पास इतनी ताकत आ जाएगी?

Image Credits: Social Media