Hindi

इन 8 तमिल फिल्मों का सब कर रहे बेसब्री से इंतजार, फटाफट नोट करें डेट

Hindi

मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म्स

2024 में तमिल स्टार्स थलापति विजय, रजनीकांत से लेकर कार्थी सहित अन्य स्टार्स की थ्रिलर-एक्शन फिल्में रिलीज हो रही है। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल…

Image credits: instagram
Hindi

द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम

थलापति विजय की तमिल फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

वेट्टैयन

सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म वेट्टैयन भी इसी साल रिलीज हो रही है। एक्शन पैक्ड फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

कैथी 2

तमिल स्टार कार्थी की फिल्म कैथी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया था। तभी से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार हो रहा है। खबर है कि कैथी 2 की शूटिंग जारी है और यह इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन 2

सालों से रिलीज का इंतजार कर रही कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी इसी साली यानी 2024 में रिलीज होगी। फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

कंगुवा

सूर्या की फिल्म कंगुवा की रिलीज का फैन्स को सबसे ज्यादा इंतजार है। वैसे, फिल्म इसी साल रिलीज होगी हालांकि, मेकर्स ने अभी डेट रिवील नहीं की है। 

Image credits: instagram
Hindi

थंगालान

चियान विक्रम की फिल्म थंगालान का हाल ही में धमाकेदार टीजर सामने आया था। टीजर के बाद से ही फैन्स मूवी देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

विदुथलाई पार्ट 2

सूरी, विजय सेतुपति की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 के लिए कई फैन्स इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 31 मई को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

थानी ओरुवन 2

जयराम रवि और नयनतारा की फिल्म थानी ओरुवन 2 इसी साल रिलीज होगी। फिलहाल मेकर्स ने कन्फर्म डेट नहीं बताई है।

Image credits: instagram

शादी से पहले ही वायरल हो गईं Aparna Das की तस्वीरें

100-200 करोड़ नहीं बल्कि इतना है 2024 की इस सबसे महंगी फिल्म का बजट

तीन बार हनुमान बन चुका ये मुस्लिम एक्टर, खुद को मानता है बजरंगबली भक्त

Neha Malik ने बिकनी में दिए किलर पोज, विदेश में छोड़ी लाज- शर्म