Hindi

विक्की कौशल से साढ़े 5 गुना अमीर हैं कैटरीना कैफ, उम्र में भी 5 साल बड़ी

Hindi

41 साल की हुईं कैटरीना कैफ

16 जुलाई 1983 को जन्मी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 41 साल की हो गई हैं। उनका जन्म ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था और उनका असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की कौशल की पत्नी हैं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ अभिनेता विक्की कौशल की पत्नी हैं। कपल की शादी 2021 में हुई। दोनों की लव स्टोरी डायरेक्टर जोया अख्तर की एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ विक्की कौशल से उम्र में 5 साल बड़ी हैं। कैटरीना जहां 41 साल की हो गई हैं तो वहीं विक्की कौशल 16 मई को 36 साल के हो चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैटरीना कैफ की संपत्ति भी विक्की कौशल से साढ़े 5 गुना

कैटरीना कैफ संपत्ति के मामले में भी विक्की कौशल से ज्यादा रईस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना की संपत्ति विक्की के मुकाबले साढ़े 5 गुना ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है कैटरीना कैफ, विक्की कौशल की कुल संपत्ति?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कैटरीना कैफ के पास आज की तारीख में 224 करोड़ रुपए और विक्की कौशल की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपए है। दोनों की साझा संपत्ति 265 करोड़ बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

फीस के मामले में भी कैटरीना विक्की पर भारी

बताया जाता है कि फीस के मामले में भी कैटरीना कैफ विक्की कौशल पर भारी पड़ती हैं। विक्की जहां एक फिल्म के 10-12 करोड़ लेते हैं तो वहीं कैटरीना की फीस प्रति फिल्म 15-21 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैटरीना कैफ की अपकमिंग फ़िल्में

कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था, जो फ्लॉप रही। आगे वे एक अनाम फिल्म में वरुण धवन की हीरोइन के रोल में दिखेंगी, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

अनंत ने लगाया जय श्री राम का नारा, अंबानी फैमिली की सादगी ने जीता दिल

Akshara Singh ने बेडरूम पिक्स से उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- GF हो तो ऐसी

बच्चन परिवार vs ऐश्वर्या, अनंत की शादी में 3 दिन मिले मनमुटाव के सबूत

Anant-Radhika के रिसेप्शन में रहा इन 10 कपल का जलवा, सब एक से बढ़कर एक!