Hindi

बॉलीवुड की भोजपुरी रीमेक का रियल हीरो,अक्षय के 'अंदाज' को देगा चैलेंज!

Hindi

खेसारी लाल यादव हैं मल्टी टेलेंटेड

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनकी एक्टिंग, डांस और सिंगिंग के लाखों नहीं करोड़ों दीवाने हैं।

Image credits: social media
Hindi

भोजपुरी के सबसे फिट हीरो हैं खेसारी लाल यादव !

खेसारी लाल यादव अपनी फिटनेस के लिए जिम में घंटों बिताते हैं। उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान भी कहा जाता है।  

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram
Hindi

बॉलीवड एक्टर के लिए बेहतर रिप्लेसमेंट हैं खेसारी लाल यादव

बॉलीवुड फिल्में बड़े प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जाती हैं। रीज़नल लैंग्वेज में जब इन फिल्मों का रीमेक बनाया जाता है तो इसकी स्टारकास्ट के लिए फिट एंड फाइन एक्टर का चुनाव करना होता है।

Image credits: social media
Hindi

खेसारी लाल यादव को एक और रीमेक हुई ऑफर

बॉलीवुड मूवी के रीमेक के लिए खेसारी लाल यादव बेस्ट च्वाइस हैं। उन्हें एक और मूवी के लिए साइन किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज़ मूवी का बनेगा भोजपुरी वर्जन

अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की मूवी अंदाज़ सुपरहिट हुई थी। अब इस फिल्म का भोजपुरी में रीमेक बनाया जा रहा है। वे अब अक्षय कुमार वाला रोल प्ले करेंगे।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram
Hindi

अक्षय कुमार वाला किरदार निभाएंगे खेसारी लाल यादव

अंदा़ज़ मूवी के भोजपुरी रीमेक के लीड एक्टर के लिए खेसारी लाल यादव को चुना गया है। वे अक्षय कुमार का रोल रिक्रिएट करेंगे।

Image credits: PR Agency
Hindi

बॉलीवुड मूवी की रीमेक के लिए खेसारी लाल यादव बेस्ट ऑप्शन

खेसारी लाल यादव इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके हैं।

Image credits: PR Agency
Hindi

बागी मूवी के टाइगर श्रॉफ वाले किरदार में दिखे खेसारी लाल

खेसारी लाल यादव ने बागी फिल्म के भोजपुरी रीमेक में टाइगर श्रॉफ वाला किरदार निभाया था।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram
Hindi

नगीना के ऋषि कपूर वाले किरदार में दिखे खेसारी

बॉलीवुड में नगीना मूवी सुपरहिट हुई थी, खेसारी लाल यादव इस मूवी के भोजपुरी वर्जन में ऋषि कपूर वाले किरदार में नज़र आए थे। रानी चटर्जी ने श्रीदेवा वाली भूमिका निभाई थी।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती वाले किरदार में खेसारी ने दी ज़बरदस्त परफॉरमेंस

बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट मूवी प्यार झुकता नहीं के भोजपुरी वर्जन में भी खेसारी लाल यादव को बहुत पसंद किया गया था।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram

तलाक लेते- लेते पति से फिर हुआ प्यार,अनोखी है इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी

गंदी बात एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने दिखाया किलर लुक, वायरल हुईं तस्वीरें

Kalki 2898 AD ने दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, छाप डाले इतने करोड़

Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम,बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनर