बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर दो बार से लगातार इस सीट से जीतती आ रही हैं। लेकिन इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस बार BJP ने संजय टंडन को टिकट दिया है।
किरण ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "2 माह पहले मैं हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिली और गुजारिश की कि इस बार वे मुझे बैठने दें।"
बकौल किरण, "जब मुझे मल्टीप्ल मायलोमा हुआ...तो मुझे इलाज के लिए करीब एक साल मुंबई में रहना पड़ा। ईश्वर की कृपा से मैं अब एकदम ठीक हूं। लेकिन उस उस साल मैं चंडीगढ़ नहीं जा सकी।"
किरण खेर ने इसी बातचीत में आगे कहा, "मैं नहीं चाहती कि मेरी गैरमौजूदगी का खामियाजा मेरी पार्टी को भुगतना पड़ा।" किरण के मुताबिक़, यही वजह है कि उन्होंने इस बार चुनाव से दूरी बना ली।
बकौल किरण, "जब मैं बीमार पड़ी तो उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे कॉल किया। उन्हें आराम करने की सलाह दी और कहा कि किसी चीज़ की चिंता मत करना। क्योंकि मैं संसद सत्र को लेकर चिंतित थी।"
किरण खेर पिछले साल की तरह इस साल भी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज किया। उन्हें उम्मीद है कि फिर से वे अपनी पार्टी (BJP) के लिए काम करने में सक्षम होंगी।"