Hindi

BJP ने क्यों नहीं दिया सांसद किरण खेर को टिकट? सामने आ ही गई असली वजह

Hindi

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर इस बार नहीं लड़ रहीं चुनाव

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर दो बार से लगातार इस सीट से जीतती आ रही हैं। लेकिन इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस बार BJP ने संजय टंडन को टिकट दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

किरण खेर ने खुद जताई चुनाव ना लड़ने की ख्वाहिश

किरण ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "2 माह पहले मैं हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिली और गुजारिश की कि इस बार वे मुझे बैठने दें।"

Image credits: Social Media
Hindi

किरण खेर ने क्यों लिया चुनाव ना लड़ने का फैसला?

बकौल किरण, "जब मुझे मल्टीप्ल मायलोमा हुआ...तो मुझे इलाज के लिए करीब एक साल मुंबई में रहना पड़ा। ईश्वर की कृपा से मैं अब एकदम ठीक हूं। लेकिन उस उस साल मैं चंडीगढ़ नहीं जा सकी।"

Image credits: Social Media
Hindi

किरण खेर नहीं चाहतीं पार्टी को उनकी वजह से नुकसान हो

किरण खेर ने इसी बातचीत में आगे कहा, "मैं नहीं चाहती कि मेरी गैरमौजूदगी का खामियाजा मेरी पार्टी को भुगतना पड़ा।" किरण के मुताबिक़, यही वजह है कि उन्होंने इस बार चुनाव से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

बीमार पड़ीं तो पीएम मोदी लेते रहे किरण खेर का हालचाल

बकौल किरण, "जब मैं बीमार पड़ी तो उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे कॉल किया। उन्हें आराम करने की सलाह दी और कहा कि किसी चीज़ की चिंता मत करना। क्योंकि मैं संसद सत्र को लेकर चिंतित थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

किरण खेर को फिर से पार्टी के साथ काम करने की उम्मीद

किरण खेर पिछले साल की तरह इस साल भी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज किया। उन्हें उम्मीद है कि फिर से वे अपनी पार्टी (BJP) के लिए काम करने में सक्षम होंगी।"

Image Credits: Social Media