जून 2017 में रिलीज Baahubali: The Conclusion ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।
Baahubali फ्रेंचाइजी में राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) ने रानी शिवगामी का अहम किरदार निभाया था।
1970 में मद्रास में जन्मी राम्या ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मलयालम फ़िल्म नेरम पुलरुम्बोल से की थी। ये मूवी किसी वजह से 1986 में देरी से रिलीज़ हुई थी।
राम्या कृष्णन ने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थी ।
साल 1989 में तेलुगु हिट सूत्रधारुलु से राम्या कृष्णन को पहली ग्रेंड सक्सेस मिली थी। 90 के दशक में उनकी कई हिट फ़िल्में रिलीज़ हुईं थी, जिसने उन्हें टॉप एक्ट्रेस बना दिया।
राम्या कृष्णन ने बड़े मियां छोटे मियां, चाहत, बनारसी बाबू फिल्मों में दिखाई दीं थीं । 2000 के दशक में उन्होंने पदयप्पा जैसी तमिल हिट फिल्म में काम किया था।
राम्या कृष्णन को बाहुबली फ्रेंचाइजी ने पैन इंडिया स्टार बना दिया था। इन दो फिल्मों ने उनकी पॉप्युरैरिटी में ज़बरदस्त इजाफा किया था।
राम्या कृष्णन अब घर घर में शिवगामी के नाम से जानी जाती हैं । साल 2019 में एमएक्स प्लेयर की क्वीन के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है।