Hindi

13 साल में किया डेब्यू, 40 में चमकी किस्मत, दी 1000 CR की फिल्म

Hindi

Baahubali: The Conclusion ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

जून 2017 में रिलीज Baahubali: The Conclusion ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवगामी के किरदार को भूले नहीं दर्शक

Baahubali फ्रेंचाइजी में राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) ने रानी शिवगामी का अहम किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

13 साल की उम्र में किया डेब्यू

1970 में मद्रास में जन्मी राम्या ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मलयालम फ़िल्म नेरम पुलरुम्बोल से की थी। ये मूवी किसी वजह से 1986 में देरी से रिलीज़ हुई थी।

Image credits: our own
Hindi

Ramya Krishnan की पहली रिलीज़ फ़िल्म वेल्लई मनसु ( तमिल ) थी।

राम्या कृष्णन ने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थी । 

Image credits: our own
Hindi

90 के दशक में राम्या कृष्णन को मिली पहचान

साल 1989 में तेलुगु हिट सूत्रधारुलु से राम्या कृष्णन को पहली ग्रेंड सक्सेस मिली थी। 90 के दशक में उनकी कई हिट फ़िल्में रिलीज़ हुईं थी, जिसने उन्हें टॉप एक्ट्रेस बना दिया।

Image credits: our own
Hindi

यश चोपड़ा की परंपरा मूवी से बॉलीवुड में किया डेब्यू

राम्या कृष्णन ने  बड़े मियां छोटे मियां, चाहत, बनारसी बाबू फिल्मों में दिखाई दीं थीं । 2000 के दशक में उन्होंने  पदयप्पा जैसी तमिल हिट फिल्म में काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

बाहुबली मूवी ने चमका दी किस्मत

राम्या कृष्णन को बाहुबली फ्रेंचाइजी ने पैन इंडिया स्टार बना दिया था। इन दो फिल्मों ने उनकी पॉप्युरैरिटी में ज़बरदस्त इजाफा किया था।

Image credits: social media
Hindi

राम्या कृष्णन ने किया ओटीटी पर डेब्यू

राम्या कृष्णन अब घर घर में शिवगामी के नाम से जानी जाती हैं । साल 2019 में एमएक्स प्लेयर की क्वीन के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है।

Image credits: our own

मुंबई से 13648 KM दूर रची गई सलमान पर हमले की साजिश, ये है मास्टरमाइंड

बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे बॉडीगार्ड, सलमान खान का शेरा नंबर 1 नहीं

गोलियां चलने से घबराए सलमान, बदलेंगे गैलेक्सी अपार्टमेंट से अपना घर?

बस 1 ये शब्द बोल दे सलमान खान तो खत्म हो जाएगा सारा मसला