13 साल में किया डेब्यू, 40 में चमकी किस्मत, दी 1000 CR की फिल्म
Entertainment news Apr 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Baahubali: The Conclusion ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
जून 2017 में रिलीज Baahubali: The Conclusion ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
शिवगामी के किरदार को भूले नहीं दर्शक
Baahubali फ्रेंचाइजी में राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) ने रानी शिवगामी का अहम किरदार निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
13 साल की उम्र में किया डेब्यू
1970 में मद्रास में जन्मी राम्या ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मलयालम फ़िल्म नेरम पुलरुम्बोल से की थी। ये मूवी किसी वजह से 1986 में देरी से रिलीज़ हुई थी।
Image credits: our own
Hindi
Ramya Krishnan की पहली रिलीज़ फ़िल्म वेल्लई मनसु ( तमिल ) थी।
राम्या कृष्णन ने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थी ।
Image credits: our own
Hindi
90 के दशक में राम्या कृष्णन को मिली पहचान
साल 1989 में तेलुगु हिट सूत्रधारुलु से राम्या कृष्णन को पहली ग्रेंड सक्सेस मिली थी। 90 के दशक में उनकी कई हिट फ़िल्में रिलीज़ हुईं थी, जिसने उन्हें टॉप एक्ट्रेस बना दिया।
Image credits: our own
Hindi
यश चोपड़ा की परंपरा मूवी से बॉलीवुड में किया डेब्यू
राम्या कृष्णन ने बड़े मियां छोटे मियां, चाहत, बनारसी बाबू फिल्मों में दिखाई दीं थीं । 2000 के दशक में उन्होंने पदयप्पा जैसी तमिल हिट फिल्म में काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
बाहुबली मूवी ने चमका दी किस्मत
राम्या कृष्णन को बाहुबली फ्रेंचाइजी ने पैन इंडिया स्टार बना दिया था। इन दो फिल्मों ने उनकी पॉप्युरैरिटी में ज़बरदस्त इजाफा किया था।
Image credits: social media
Hindi
राम्या कृष्णन ने किया ओटीटी पर डेब्यू
राम्या कृष्णन अब घर घर में शिवगामी के नाम से जानी जाती हैं । साल 2019 में एमएक्स प्लेयर की क्वीन के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है।