Hindi

अमिताभ बच्चन से बस 12 साल बड़ी उनकी सास! जानिए ससुराल में और कौन-कौन?

Hindi

अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह!

अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह आई है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने साल की हैं जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी?

बताया जा रहा है कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी 94 साल की हैं। वे पिछले कुछ सालों से हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं और 2023 में मुंबई में उनकी पेसमेकर सर्जरी हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सास इंदिरा भादुड़ी अमिताभ से सिर्फ 12 साल बड़ी

अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुडी उम्र में उनसे महज 12 साल बड़ी हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने इसी महीने 11 तारीख को अपना 82वां जन्मदिन मनाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या करती हैं अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी?

इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन वे श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली ही रहती थीं।1996 में उनके पति तरुण भादुड़ी का निधन हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण भादुड़ी क्या करते थे?

अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण कुमार भादुड़ी लेखक. कवि और पत्रकार थे। उन्होंने 'अभिषप्त चंबल' और 'संध्या दीपर शिखा' जैसी किताबें लिखी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन के ससुराल में और कौन है?

इंदिरा भादुड़ी और तरुण कुमार भादुड़ी की तीन बेटियां हुईं। इनमें से जया बच्चन को सभी जानते हैं। उनकी बाक़ी दो बेटियों के नाम रीता और नीता है।

Image credits: Social Media

Sofia Ansari ने फिर दिखाई कातिल अदााएं, दनादन शेयर की ऐसी तस्वीरें

लॉरेंस बिश्नोई ने कब खाई सलमान को मारने की कसम? सरेआम किया था यह ऐलान

देश के इन 8 CELEBS के पास महंगे Private Jets, किसका जेट सबसे कीमती

Sofia Ansari ने झाग से छिपाए प्रायवेट पार्ट,यूजर्स की ऐसी डिमांड