Hindi

लॉरेंस बिश्नोई ने कब खाई सलमान को मारने की कसम? सरेआम किया था यह ऐलान

Hindi

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान लगातार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टार्गेट पर हैं। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इससे खान परिवार और सलमान के फैन्स की चिंता बढ़ी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई ने खाई है सलमान खान को मारने की कसम

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की कसम खाई है। लेकिन यह कसम आज की नहीं है, सालों पहले की है और 2018 में यह पहली बार खुलकर सामने आ गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2018: जब पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने की सलमान को मारने की बात

2018 में जब लॉरेन्स बिश्नोई को पुलिस अरेस्ट किया था और कोर्ट में पेश किया था, तब उसने कहा था, "सलमान खान को जोधपुर में मारा जाएगा, तब उसे पता चलेगा कि असल में हम कौन हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

2022 से लॉरेंस-सलमान के मामले ने पकड़ा तूल

2022 में जब सलमान के पिता सलीम को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा लेटर मिला तो मामले तूल पकड़ लिया। लेटर में सलमान और सलीम का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मार्च 2023 में सलमान खान के नाम धमकी भरा मेल मिला

मार्च 2023 को एक धमिकी भरा ईमेल आया, जिसमें सलमान और उनकी फैमिली को धमकाया गया। यह ईमेल सलमान के एक टीम मेंबर की आईडी पर आया था।

Image credits: instagram
Hindi

2023 में लॉरेन्स बोला- सलमान खान को मारना ही लक्ष्य

2023 में एक न्यूज चैनल ने जेल में बंद लॉरेंस का इंटरव्यू लिया। इसमें लॉरेंस को कहते सुना गया कि उसकी जिंदगी का इकलौता लक्ष्य सलमान खान को मारना है।

Image credits: Social Media
Hindi

अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई

अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्टूबर 204 में फिर मिली सलमान खान को धमकी

NCP ने बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान को धमकी भरा व्हाट्सऐप आया, जिसमें कहा गया कि 5 करोड़ देकर लॉरेंस से दुश्मनी ख़त्म करें, वर्ना उनका हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस बिश्नोई

सलमान पर 1998 में जोधपुर के पास काले हिरण के शिकार का आरोप है, जिसे बिश्नोई समाज पूजता है। तब लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का था, लेकिन तभी से सलमान उसकी नज़र पर चढ़े हुए हैं।

Image credits: X-@MeghUpdates

देश के इन 8 CELEBS के पास महंगे Private Jets, किसका जेट सबसे कीमती

Sofia Ansari ने झाग से छिपाए प्रायवेट पार्ट,यूजर्स की ऐसी डिमांड

सलमान खान को मारना इकलौता टार्गेट...वायरल हुआ लॉरेंस बिश्नोई का VIDEO

ये 7 हसीनाएं इस साल नहीं रखेंगी Karwa Chauth का व्रत