सुपरस्टार सलमान खान लगातार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टार्गेट पर हैं। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इससे खान परिवार और सलमान के फैन्स की चिंता बढ़ी हुई है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की कसम खाई है। लेकिन यह कसम आज की नहीं है, सालों पहले की है और 2018 में यह पहली बार खुलकर सामने आ गई थी।
2018 में जब लॉरेन्स बिश्नोई को पुलिस अरेस्ट किया था और कोर्ट में पेश किया था, तब उसने कहा था, "सलमान खान को जोधपुर में मारा जाएगा, तब उसे पता चलेगा कि असल में हम कौन हैं।"
2022 में जब सलमान के पिता सलीम को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा लेटर मिला तो मामले तूल पकड़ लिया। लेटर में सलमान और सलीम का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई थी।
मार्च 2023 को एक धमिकी भरा ईमेल आया, जिसमें सलमान और उनकी फैमिली को धमकाया गया। यह ईमेल सलमान के एक टीम मेंबर की आईडी पर आया था।
2023 में एक न्यूज चैनल ने जेल में बंद लॉरेंस का इंटरव्यू लिया। इसमें लॉरेंस को कहते सुना गया कि उसकी जिंदगी का इकलौता लक्ष्य सलमान खान को मारना है।
अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।
NCP ने बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान को धमकी भरा व्हाट्सऐप आया, जिसमें कहा गया कि 5 करोड़ देकर लॉरेंस से दुश्मनी ख़त्म करें, वर्ना उनका हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा।
सलमान पर 1998 में जोधपुर के पास काले हिरण के शिकार का आरोप है, जिसे बिश्नोई समाज पूजता है। तब लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का था, लेकिन तभी से सलमान उसकी नज़र पर चढ़े हुए हैं।