गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मानें तो उसकी जिंदगी का इकलौता लक्ष्य सलमान खान की हत्या है। खुद गैंगस्टर ने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी।
लॉरेंस बिश्नोई का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुले तौर पर यह बात मान रहा है कि वह हर हाल में सलमान खान की हत्या करना चाहता है।
लॉरेंस ने यह इंटरव्यू वीडियो कॉल के जरिए ABP न्यूज को दिया था। इस दौरान जब एंकर ने पूछा कि उसका टार्गेट क्या है तो उसने कहा, "लक्ष्य तो सलमान खान मारना है और कोई लक्ष्य नहीं है।"
जब एंकर ने पूछा कि सलमान खान किस तरह माफ़ी मांगे कि झगड़ा ख़त्म हो जाए तो लॉरेंस ने कहा, "बिश्नोइयों का मंदिर है मुकाम में मुक्ति धाम । बस वहां जाकर माफ़ी मांग ले।"
बकौल लॉरेंस, "सलमान वहां कहे कि ये जो चीज थी अनजाने में। हुई-ना हुई ये भगवान जाने। मुझ पर आरोप लगे हैं तो इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं। क्योंकि इस समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।"
गैंगस्टर ने यह भी कहा कि वीडियो के जरिए सलमान की माफ़ी उसे मंजूर नहीं है। उसके मुताबिक़, सलमान खान को बीकानेर के पास मुकाम स्थित उनके मंदिर में जाकर ही माफ़ी मांगनी होगी।
सलमान पर आरोप है कि 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान उन्होंने जोधपुर के पास काले हिरण का शिकार किया था। इसी बात के लिए लॉरेंस उनसे माफ़ी की मांग कर रहा है।
बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने धर्मगुरु जम्भोजी यानी भगवान जुम्भेश्वर का अवतार मानता है और इसकी पूजा करता है। इसीलिए इस हिरण के शिकार के बाद यह समाज सलमान से नाराज है।