Hindi

सलमान खान को मारना इकलौता टार्गेट...वायरल हुआ लॉरेंस बिश्नोई का VIDEO

Hindi

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक ही लक्ष्य- सलमान खान को मारना

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मानें तो उसकी जिंदगी का इकलौता लक्ष्य सलमान खान की हत्या है। खुद गैंगस्टर ने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हो रहा लॉरेंस बिश्नोई का पुराना इंटरव्यू

लॉरेंस बिश्नोई का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुले तौर पर यह बात मान रहा है कि वह हर हाल में सलमान खान की हत्या करना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल वीडियो में क्या कह रहा लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस ने यह इंटरव्यू वीडियो कॉल के जरिए ABP न्यूज को दिया था। इस दौरान जब एंकर ने पूछा कि उसका टार्गेट क्या है तो उसने कहा, "लक्ष्य तो सलमान खान मारना है और कोई लक्ष्य नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान से किस तरह की माफी चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

जब एंकर ने पूछा कि सलमान खान किस तरह माफ़ी मांगे कि झगड़ा ख़त्म हो जाए तो लॉरेंस ने कहा, "बिश्नोइयों का मंदिर है मुकाम में मुक्ति धाम । बस वहां जाकर माफ़ी मांग ले।"

Image credits: Social Media
Hindi

लॉरेंस के अनुसार मंदिर में सलमान खान को क्या कहना होगा?

बकौल लॉरेंस, "सलमान वहां कहे कि ये जो चीज थी अनजाने में। हुई-ना हुई ये भगवान जाने। मुझ पर आरोप लगे हैं तो इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं। क्योंकि इस समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।"

Image credits: social media
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई को मंजूर नहीं सलमान खान की वीडियो की माफ़ी

गैंगस्टर ने यह भी कहा कि वीडियो के जरिए सलमान की माफ़ी उसे मंजूर नहीं है। उसके मुताबिक़, सलमान खान को बीकानेर के पास मुकाम स्थित उनके मंदिर में जाकर ही माफ़ी मांगनी होगी।

Image credits: Our own
Hindi

सलमान खान से किस बात की माफ़ी की मांग करता है लॉरेंस बिश्नोई

सलमान पर आरोप है कि 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान उन्होंने जोधपुर के पास काले हिरण का शिकार किया था। इसी बात के लिए लॉरेंस उनसे माफ़ी की मांग कर रहा है।

Image credits: X-@MeghUpdates
Hindi

काले हिरण से क्या है बिश्नोई समाज का कनेक्शन

बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने धर्मगुरु जम्भोजी यानी भगवान जुम्भेश्वर का अवतार मानता है और इसकी पूजा करता है। इसीलिए इस हिरण के शिकार के बाद यह समाज सलमान से नाराज है।

Image credits: Social Media

ये 7 हसीनाएं इस साल नहीं रखेंगी Karwa Chauth का व्रत

कनाडा की नागरिक हैं ये 6 हीरोइन! भारत में काम कर कमाती हैं करोड़ों

Poonam Pandey का ब्रा लुक, 10 झन्नाटेदार तस्वीरों ने मचाई सनसनी

इन 8 इंडियन मूवी का सबको बेसब्री से इंतज़ार! 5 अगले 2 महीने में आ रहीं