Hindi

इन 10 सेलेब्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इकलौते और 2- 2 बच्चे तक खो चुके

Hindi

कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी तिषा कुमार का निधन

टी-सीरीज के मालिक, प्रोड्यूसर और एक्टर कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी तिषा कैंसर के चलते 21 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। 18 जुलाई 2024 को उनका निधन हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा ने 4 महीने की बेटी को खोया था

गोविंदा ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि उनकी पहली बेटी तब 4 महीने की थी, जब वह चल बसी थी। वह प्रीमैच्योर बेबी थी। बाद में उनके और सुनीता के दो बच्चे टीना और यशवर्धन हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

कबीर बेदी के बेटे ने किया था सुसाइड

कबीर बेटी के 26 साल के बेटे सिद्धार्थ ने ख़ुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी। सिद्धार्थ जन्म से मानसिक रोगी और सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे। 

Image credits: Social Media
Hindi

आशा भोसले अपने दो बच्चों को खो चुकीं

आशा भोसले के तीन बेटे और एक बेटी हुए। इनमें से उनकी बेटी वर्षा भोसले ने सुसाइड कर लिया था, जबकि उनके बीते हेमंत भोसले का 2015 में कैंसर से निधन हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मौसमी चटर्जी ने अपनी बेटी खोई

मौसमी चटर्जी दो बेटियों पायल और मेघा की मां बनीं। लेकिन उनकी बड़ी बेटी पायल अब इस दुनिया में नहीं हैं। 45 की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हु। उन्हें टाइप 1 डायबिटीज भी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने बड़े बेटे को 11 की उम्र में खोया

शेखर सुमन के दो बच्चे आयुष और अध्ययन सुमन हुए। लेकिन इनमें से आयुष अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिल की बीमारी के चलते 11 साल की उम्र में उनका निधन हो गया थ।

Image credits: Social Media
Hindi

जगजीत सिंह ने इकलौता बेटा खोया

ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह के इकलौते बेटे विवेक उस वक्त 20 साल के थे, जब रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी। बाद में उनकी पत्नी चित्रा की इकलौती बेटी मोनिका ने ख़ुदकुशी कर सदमा दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्ट अटैक से हुई थी महमूद के बेटे की मौत

दिवंगत कॉमेडियन-एक्टर महमूद के बेटे मैकी अली का निधन 35 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। मैकी को जन्म से पोलियो की बीमारी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुराधा पौडवाल ने बेटे को खोया

अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे कविता पौडवाल और आदित्य पौडवाल हुए। आदित्य अब दुनिया में नहीं हैं। 2020 में किडनी फेलियर से उनकी मौत हुई थी।आदित्य 35 साल के थे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रकाश राज के 5 साल के बेटे का निधन हो चुका

प्रकाश राज का 5 साल का बेटा सिद्धू 2004 में पतंग उड़ाते वक्त टेबल से गिर गया था और इसकी मौत हो गई थी। प्रकाश राज के तीन बच्चे मेघना, वेदांत और पूजा राज भी हैं।

Image credits: Social Media

Ambani wedding की मिस, Akshara Singh ने किलर पोज से कर दी कमी पूरी

Kim Kardashian भूल नहीं पा रहीं भारत Visit, शेयर की अनसीन तस्वीरें

उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फ़िल्में, जिनसे पहले लीक हो गया बाथरूम वीडियो!

60+ उम्र के 8 बूढ़े स्टार, ताबड़तोड़ एक्शन से अब भी BO पर काट रहे बवाल!