Hindi

60+ उम्र के 8 बूढ़े स्टार, ताबड़तोड़ एक्शन से अब भी BO पर काट रहे बवाल!

Hindi

1. अमिताभ बच्चन

उम्र : 81 साल

पिछली बार 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा के रोल में करते दिखे। आगे तमिल फिल्म 'Vettaiyan' और 'कल्कि 2' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

2. रजनीकांत

उम्र : 73 साल

बतौर लीड हीरो पिछली बार 'जेलर' में एक्शन करते दिखे थे। 'लाल सलाम' में कैमियो किया था। आने वाली फिल्मों में 'Vettaiyan' और 'कुली' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3.ममूटी

उम्र : 72 साल

मलयालम की हॉरर फिल्म 'ब्रह्मयुगम' में पिछली बार बतौर लीड हीरो नज़र आए। आगे उन्हें मलयालम की 'टर्बो' और 'बजूका' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

4. कमल हासन

उम्र 69 साल

पिछली बार 'इंडियन 2' में बतौर लीड हीरो एक्शन करते दिखे। अपकमिंग फिल्मों में 'ठग लाइफ', 'इंडियन 3' और 'विक्रम 2' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5. चिरंजीवी

उम्र : 68 साल

पिछली बार तेलुगु फिल्म 'भोला शंकर' में बतौर लीड हीरो एक्शन करते नज़र आए। आने वाली फिल्मोंन में 'विश्वम्भरा' शामिल है, जो 2025 में आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. सनी देओल

उम्र : 66 साल

पिछली बार 'ग़दर 2' में लीड हीरो के तौर पर एक्शन करते नज़र आए। आगे 'लाहौर 1947', 'सूर्या', 'बाप', 'बॉर्डर 2' और 'रामायण' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

7. मोहनलाल

उम्र : 64 साल

पिछली बार मलयालम फिल्म 'Malaikottai Vaaliban' में एक्शन करते देखे गए थे। अपकमिंग फिल्मों में 'बरोज़', 'कन्नप्पा', 'L2: Empuraan' और 'राम' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

8. नंदमुरी बालकृष्ण

उम्र : 64 साल

बतौर लीड हीरो पिछली बार 'भगवंत केसरी' में एक्शन किया था। आने वाली फिल्मों ने 'NBK109' और 'BB4' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

बाथरूम से बेडरूम तक के VIDEO LEAK, इन 11 एक्ट्रेस के MMS काट चुके बवाल

इस सुपरस्टार और सांसद पर करोड़ों का कर्ज, रईसी में नहीं कमी

ब्लॉकबस्टर की गारंटी यह डायरेक्टर, 31 साल में सिर्फ एक फिल्म हुई फ्लॉप

हल्दी से रिसेप्शन तक, 9 Pics में देखें राधिका मर्चेंट के स्टनिंग Looks