हल्दी से रिसेप्शन तक, 9 Pics में देखें राधिका मर्चेंट के स्टनिंग Looks
Hindi

हल्दी से रिसेप्शन तक, 9 Pics में देखें राधिका मर्चेंट के स्टनिंग Looks

गृह शांति पूजा में व्हाइट साड़ी में दिखीं राधिका मर्चेंट
Hindi

गृह शांति पूजा में व्हाइट साड़ी में दिखीं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने गृह शांति पूजा के लिए व्हाइट साड़ी और पिंक ब्लाउज चुना। डायमंड ज्वैलरी से लेकर मांगटीका तक ने उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाए।

Image credits: Instagram
राधिका मर्चेंट का गरबा नाइट लुक
Hindi

राधिका मर्चेंट का गरबा नाइट लुक

राधिका मर्चेंट गरबा नाइट में बेहद खूबसूरत लगीं। इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली पहना हुआ था।

Image credits: Instagram
राधिका मर्चेंट का संगीत सेरेमनी का लुक
Hindi

राधिका मर्चेंट का संगीत सेरेमनी का लुक

संगीत में राधिका ने अबू जानी-संदीप खोसला पेस्टल कलर आउटफिट पहना। लहंगे में हजारों क्रिस्टल जड़े थे। साथ ही हीरे की बालियां और पीयर शेप नेकलेस उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का संगीत आफ्टर पार्टी लुक

संगीत आफ्टर पार्टी में राधिका ने मनीष मल्होत्रा की चमकदार क्लासिक ड्रेस पहनी। इसके साथ उन्होंने डायमंड चोकर, दो जोड़ी इयरकफ और एक ब्रेसलेट भी पहना था और वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का हल्दी सेरेमनी का लुक

हल्दी के लिए राधिका मर्चेंट ने अनामिका खन्ना का सूरजमुखी रंग का लहंगा और ताज़ा फूलों से सजा दुपट्टा पहना। दुपट्टे में 90 से ज्यादा असली मेरीगोल्ड फूलों का इस्तेमाल हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का शादी वाला लुक

शादी के लिए राधिका मर्चेंट ने अबू जानी संदीप खोसला का जोड़ा पहना। इसे गुजराती ट्रेडिशन पनेतार के तहत था, जिसमें दुल्हन लाल और सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनती है।

Image credits: Instagram
Hindi

विदाई में राधिका मर्चेंट ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा

विदाई के लिए राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना, जो गुजरात की कच्छ परम्परा से प्रेरित था।ब्लाउज में 19वीं सदी के अंत की क्रिएटिविटी को दर्शाती सोने की कारचोबी की गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव (रिसेप्शन) का लुक

राधिका मर्चेंट ने अनामिका खन्ना और डोल्से एंड गब्बाना का गोल्डन आउटफिट पहना था। इसके साथ डायमंड नेकलेस और एअरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।

Image credits: Instagram

6 ब्लॉकबस्टर Movies, जिनको टक्कर देने में Kalki 2898 AD का निकल रहा दम

'हीरामंडी' एक्टर को लगी Sex की लत, जानिए इससे निकलने के लिए क्या किया?

विक्की कौशल से साढ़े 5 गुना अमीर हैं कैटरीना कैफ, उम्र में भी 5 साल बड़ी

अनंत ने लगाया जय श्री राम का नारा, अंबानी फैमिली की सादगी ने जीता दिल