Hindi

'हीरामंडी' एक्टर को लगी Sex की लत, जानिए इससे निकलने के लिए क्या किया?

Hindi

सेक्स एडिक्शन से जूझ चुके जैसन शाह

वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखे जैसन शाह ने हालिया इंटरव्यू में सेक्स एडिक्शन से लड़ाई के बारे में खुलासा किया। उनकी मानें तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले वे सेक्स एडिक्ट थे।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे सेक्स एडिक्ट हो गए जैसन शाह?

जैसन से ज़ूम से बातचीत में बताया कि गुमराह होकर यह सोच बन जाती है कि छोटी उम्र में ही महिलाओं के साथ संबंध बनाना कूल होता है और इसी नासमझी में वे इस बुराई के चंगुल में फंस गए।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और बढ़ा जैसन शाह का सेक्स एडिक्शन

बकौल जैसन, "एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के बाद प्रॉब्लम और बदतर हो गई। फेम के अपने नुक्सान हैं। विरोध की ताकत की कमी और फॉलो करने के लिए अच्छा उदाहरण ना होने से मैं हार गया।"

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे सेक्स एडिक्शन से बाहर निकले जैसन शाह?

जैसन के मुताबिक़, उन्होंने भगवान के साथ रिश्ता जोड़ा। हर दिन प्रेयर करने लगे। उनके मुताबिक़, उपवास ने उनकी इच्छा शक्ति और आत्म-नियंत्रण को मजबूत करने में मदद की।

Image credits: Instagram
Hindi

ईश्वर से जुड़ने के बाद एडिक्शन से मुक्ति में मदद कैसे मिली

बकौल जैसा, "जब आप परमेश्वर की ओर देखते हैं तो आप ना केवल रोशनी देखते हैं, बल्कि ऊपर की ओर भी देखते हैं, जो जिंदगी की व्यर्थ चीजों से ध्यान हटा देता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

जैसन शाह ने अपने बयान में आगे और क्या कहा?

जैसन ने कहा, "ऊपर देखना आपको अपनी शारीरिक इच्छाओं की तुरंत संतुष्टि की कोशिश करने से रोकता है और उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं एक्टर जैसन शाह?

36 साल के जैसन शाह ब्रिटिश एक्टर हैं, जो TV पर 'झांसी की रानी', 'बैरिस्टर बाबू' जैसे शो में नज़र आए। उन्हें वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एलेस्टेयर कार्टराइट के रोल में देखा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आ चुके जैसन शाह

जैसन शाह को हिंदी में 'फितूर', 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां', तमिल में '16 अगस्त 1947', 'कांजुरिंग कन्नप्पन' और तेलुगु में 'सलार' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।

Image credits: Instagram

विक्की कौशल से साढ़े 5 गुना अमीर हैं कैटरीना कैफ, उम्र में भी 5 साल बड़ी

अनंत ने लगाया जय श्री राम का नारा, अंबानी फैमिली की सादगी ने जीता दिल

Akshara Singh ने बेडरूम पिक्स से उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- GF हो तो ऐसी

बच्चन परिवार vs ऐश्वर्या, अनंत की शादी में 3 दिन मिले मनमुटाव के सबूत