भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन 17 जुलाई को अपना 55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1969 में यूपी के जौनपुर में हुआ था।
रवि किशन की मां ने उन्हें 500 रुपए देकर मुंबई की ट्रेन पकड़ने को कहा था। यहां आकर उन्होंने फिल्मों में काम के लिए कई सालों तक स्ट्रगल किया ।
रवि किशन ने बॉलीवुड में हाथ पैर मारे लेकिन मौका नहीं मिला, इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया, वे जल्द ही यूपी बिहार में फेमस हो गए।
रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स में शुमार है। वे एक फिल्म के लिए 50- 55 लाख रुपए तक वसूलते हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन और मनोज तिवारी 50-55 लाख, निरहुआ और खेसारी 35-40 लाख, अरविंद अकेला कल्लू 15-20 लाख, प्रदीप पांडेय 15-20 तो राकेश मिश्रा 10-15 लाख रुपए वसूलते हैं।
रवि किशन ने शून्य से शुरुआत करके बड़ा मुकाम बनाया है, उनके पास मुंबई, पुणे, उत्तरप्रदेश में कुल 11 घर हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज, BMW, जैगुआर फेपास जैसी लग्जरी कारें हैं।
रवि किशन सांसद है, हर महीने 1 लाख रुपए वेतन 60000+70000 भत्ता और तमाम सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।
रवि किशन के पास 15 करोड़ की चल और 20.70 करोड़ रुपये की अचल प्रॉपर्टी है। वहीं, 2.50 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है। उनकी नेट वर्थ 36 करोड़ रुपए है।
NBT की रिपोर्ट के मुताबिक रवि किशन पर 1.68 करोड़ रुपए का कर्ज भी है, जो उन्होंने खुद डिक्लेयर की है।