Hindi

इस सुपरस्टार और सांसद पर करोड़ों का कर्ज, रईसी में नहीं कमी

Hindi

रवि किशनका बर्थडे

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन 17 जुलाई को अपना 55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1969 में यूपी के जौनपुर में हुआ था।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन का लंबा स्ट्रगल

रवि किशन की मां ने उन्हें 500 रुपए देकर मुंबई की ट्रेन पकड़ने को कहा था। यहां आकर उन्होंने फिल्मों में काम के लिए कई सालों तक स्ट्रगल किया । 

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

भोजपुरी इंडस्ट्री में कमाया नाम

 रवि किशन ने बॉलीवुड में हाथ पैर मारे लेकिन मौका नहीं मिला, इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया,  वे जल्द ही यूपी बिहार में फेमस हो गए।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन की फीस

रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स में शुमार है। वे एक फिल्म के लिए 50- 55 लाख रुपए तक वसूलते हैं।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

मनोज- रवि किशन वसूलते हैं सबसे ज्यादा फीस

भोजपुरी इंडस्ट्री में  रवि किशन और मनोज तिवारी 50-55 लाख, निरहुआ और खेसारी 35-40 लाख, अरविंद अकेला कल्लू 15-20 लाख, प्रदीप पांडेय 15-20 तो राकेश मिश्रा 10-15 लाख रुपए वसूलते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्टर से सांसद बने रवि किशन

रवि किशन ने शून्य से शुरुआत करके बड़ा मुकाम बनाया है, उनके पास मुंबई, पुणे, उत्तरप्रदेश में कुल 11 घर हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज, BMW, जैगुआर फेपास जैसी लग्जरी कारें हैं।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन की सैलरी

रवि किशन सांसद है, हर महीने 1 लाख रुपए वेतन 60000+70000 भत्ता और तमाम सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।     

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन की नेट वर्थ

 रवि किशन के पास 15 करोड़ की चल और 20.70 करोड़ रुपये की अचल प्रॉपर्टी है। वहीं, 2.50 करोड़  की पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है। उनकी नेट वर्थ 36 करोड़ रुपए है। 

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन पर करोड़ों का कर्ज

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक  रवि किशन पर 1.68 करोड़ रुपए का कर्ज भी है, जो उन्होंने खुद  डिक्लेयर की है।

Image Credits: @ravi kishan instagram