10 साल में 3 हिट, फ्लॉप की लगा दी झड़ी! बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन का हाल
Entertainment news Jul 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कृति सेनन 10 साल से फिल्मों में एक्टिव
कृति सेनन 33 साल की हो गई हैं। 10 साल का समय उन्हें फिल्मों में काम करते हो गया है। तेलुगु फिल्मों से डेब्यू करने वाली कल्कि ने बतौर लीड एक्ट्रेस 19 फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन की सिर्फ तीन हिंदी फ़िल्में हुईं HIT
कृति की हिट हिंदी फिल्मों की बात करें तो इनकी संख्या मात्र 3 है, जिनमें 'हीरोपंती' (डेब्यू फिल्म), 'लुका छुपी' और 'हाउसफुल 4' शामिल हैं। इसके अलावा उनकी 'दिलवाले' सेमी हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन की 4 फिल्मों ने एवरेज परफॉर्मेंस दी
कृति की 5 फिल्मों 'बरेली की बर्फी', 'भेड़िया', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस एवरेज रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन ने लगाई फ्लॉप और डिजास्टर की झड़ी
कृति सेनन ने 10 साल में 8 फ्लॉप 'राबता', 'अर्जुन पटियाला', 'पानीपत', 'बच्चन पांडे', 'मिमी', 'हम दो हमारे दो', शहजादा', 'गणपत' और एक डिजास्टर 'आदिपुरुष' हिंदी फ़िल्में भी दीं।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन की तीनों तेलुगु फ़िल्में भी फ्लॉप
कृति ने अब तक तीन तेलुगु फ़िल्में की हैं, जो फ्लॉप और डिजास्टर रही हैं। ये फ़िल्में हैं महेश बाबू स्टारर '1: Nenokkadine', नागा चैतन्य स्टारर 'Dohchay' और प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष'।
Image credits: Social Media
Hindi
कृति सेनन की अपकमिंग फिल्में
कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें 'दो पत्ती', 'हाउसफुल 5', 'क्रू 2', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'भेड़िया 2' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।