Hindi

Sonakshi Sinha की शादी का 1 महीना पूरा, हनीमून पर इस अंदाज में आए नजर

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने थामा ज़हीर इकबाल का हाथ

सोनाक्षी और जहीर की शादी को एक महीना कंपलीट हो गया है। कपल ने 23 जून को  मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की पिक्स

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ अपने हनीमून से सेलीब्रेशन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी को थी इस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत

सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया "हमने अपनी शादी के एक महीने का जश्न वह करके मनाया जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, रिकवर!!!"

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी-जहीर इस देश में मना रहे हनीमून

सोनाक्षी, ज़हीर ने बताया कि वे बीते एक सप्ताह से फिलीपींस में हैं। यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। मनपसंद फूड का आनंद ले रहे हैं। 

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी ने हनीमून पर बताया डेली रुटीन

सोनाक्षी ने पोस्ट में कहा, “इस एक सप्ताह में हमने सीखा, अपने बॉडी की सुनें, दिमाग का ख्याल रखें। नेचर के बीच जागना, सही खाना, समय पर सोना, डिटॉक्स ट्रीटमेंट और खूब सारी मालिश।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा को भा गए फिलीपींस के लोग

 सोनाक्षी सिन्हा ने फिलीपींस की फैमिली के साथ एकदम फ्रेंडली पोज दिए हैं। 

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने फ्रेंडस को कहा थैंक्स

सोनाक्षी और जहीर ने अपने दोस्तों के अलावा उन लोगों को भी थैक्स कहा है, जिसकी वजह से वे इतनी कंफर्टेबल पोजीशन में हैं।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram

1000 CR के क्लब में देश की ये 7 फ़िल्में, सबसे ज्यादा 3 एक हीरोइन की

बॉलीवुड की 9 सबसे महंगी एक्ट्रेसेस का खुलासा! लिस्ट में एक ननद-भाभी भी

16 साल में BF से प्रेग्नेंट, बनी 3 बच्चों की मां, 27 की उम्र में मर गई

तिशा ही नहीं कम उम्र में इन एक्ट्रेसेस की हुई मौत, नाम देख होंगे शॉक