16 साल में BF से प्रेग्नेंट, बनी 3 बच्चों की मां, 27 की उम्र में मर गई
Entertainment news Jul 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
टीवी एक्ट्रेस Alumna Autumn Crittendon का निधन
टीवी एक्ट्रेस एलुमिना ऑटम क्रिटेंडन नहीं रहीं। महज 27 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गईं।
Image credits: Facebook
Hindi
कैसे हुई Alumna Autumn Crittendon की मौत?
पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में लगी हुई है। अभी तक Alumna Autumn Crittendon की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है।
Image credits: Facebook
Hindi
किस शो में नज़र आई थीं Alumna Autumn Crittendon?
Alumna Autumn Crittendon को MTV के रियलिटी शो '16 And Pregnant 5' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड डस्टिन फ्रैकलिन भी साथ थे।
Image credits: Facebook
Hindi
16 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं Alumna Autumn Crittendon
Alumna Autumn Crittendon 2013 में जब 16 एंड प्रेग्नेंट 5 में पहुंचीं, तब वे 16 साल की थीं और प्रेग्नेंट थीं। बाद में उन्होंने बॉयफ्रेंड डस्टिन फ्रैकलिन के बेटे ड्रेक को जन्म दिया।
Image credits: Facebook
Hindi
Alumna Autumn Crittendon तीन बच्चों की मां थीं
'16 एंड प्रेग्नेंट' में ड्रेक की मां बनने के बाद Alumna Autumn Crittendon ने दो और बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने अबीगेल और ल्यूक रखा।
Image credits: Facebook
Hindi
कहां की रहने वाली थीं Alumna Autumn Crittendon?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Alumna Autumn Crittendon वर्जीनिया की हेनरिको कंट्री की रहने वाली थीं। उनका निधन वर्जीनिया के सैंडस्टन इलाके में 20 जुलाई को हुआ।