ये है तैमूर की नैनी, जिसने पाला अंबानी का बेटा, सैलरी सुन उड़ जाए होश
Entertainment news Jul 22 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
तैमूर अली खान की नैनी का नाम
करीना कपूर ने तैमूर अली खान की बचपन में देखभाल करने के लिए नैनी ललिता डिसिल्वा को हायर किया था। तैमूर के साथ ललिता भी काफी फेमस हो गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
तैमूर संग जेह को भी पाला ललिता डिसिल्वा ने
आपको बता दें कि ललिता डिसिल्वा ने सिर्फ करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान को ही नहीं बल्कि छोटे बेटे जेह अली खान की भी परवरिश की है।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर संग ललिता डिसिल्वा की बॉन्डिंग
करीना कपूर के दोनों बेटों की परवरिश करने के दौरान ललिता डिसिल्वा की करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। जब भी करीना शूट पर जाती थी तो ललिता को भी ले जाती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
अंबानी के बेटे को भी पाला ललिता डिसिल्वा ने
आपको जानकार हैरानी होगी ललिता डिसिल्वा ने मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भी परवरिश की है। अनंत ने अपनी शादी में नैनी ललिता को भी बुलाया था।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है ललिता डिसिल्वा की सैलरी
बात ललिता डिसिल्वा की सैलरी की करें तो वो काफी चौंकाने वाली है। ललिता हर महीने डेढ़ से 2 लाख रुपए सैलरी पाती हैं। इतनी सैलरी आज किसी इंजीनियर या प्रोफेशनल की भी नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
इतनी है ललिता डिसिल्वा की सालाना इनकम
ललिता डिसिल्वा की सालाना इनकम की बात करें तो वो 18 से 21 लाख रुपए तक है। बता दें कि ललिता काफी पॉपुलर नैनी है। ज्यादातर सेलिब्रिटीज उन्हें ही हायर करना पसंद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण की बेटी की कर रही परवरिश
नैनी ललिता डिसिल्वा इन दिनों साउथ सुपरस्टार राम चरण की बेटी किन कारा की परवरिश कर रही हैं। ललिता अक्सर राम चरण और उनकी पत्नी के साथ नजर आती रहती हैं।