Hindi

SSR की मौत के बाद फिल्मों को तरसीं रिया चक्रवर्ती, ऐसे कर रहीं गुजारा!

Hindi

रिया चक्रवर्ती ने लॉन्च किया अपना नया पॉडकास्ट

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को 'चैप्टर 2' नाम से नया पॉडकास्ट लॉन्च किया। रिया की मानें तो यह उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को दर्शाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन के सामने रिया चक्रवर्ती ने सुनाई आपबीती

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर सुष्मिता सेन मेहमान के तौर पर पहुंची थीं। इस दौरान रिया ने कहा,"ठीक है, लोग कन्फ्यूज हैं कि मैं जीवनयापन के लिए क्या करती हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

रिया चक्रवर्ती ने बताया-कैसे अपना गुजारा कर रहीं?

बातचीत के दौरान रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, "मैं फिल्मों में एक्टिंग नहीं कर रही हूं। मैं दूसरे काम कर रही हूं। मैं मोटिवेशनल स्पीच देती हूं और इसी से पैसा कमाती हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

रिया चक्रवर्ती ने 'चैप्टर 2' को बताया खुद की जिंदगी से इंस्पायर

रिया ने कहा कि चैप्टर 2 उनकी जिंदगी से प्रेरित है। उनके मुताबिक़, उनके पहले चैप्टर से हर कोई वाकिफ है। लेकिन अब वे खुद को और महसूस कर रही हैं और उनका नया वर्जन पुनर्जन्म की तरह है।"

Image credits: Instagram
Hindi

अपने प्रति लोगों की नफरत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती

रिया की मानें तो लोग उनसे नहीं, उनकी पर्सनैलिटी से नफरत करते हैं। वे कहती हैं, "लोगों को मेरी इमेज से दिक्कत है, जो मैंने खुद बनाई है, जिसकी उन्होंने अलग तरह से व्याख्या की है।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या रिया चक्रवर्ती के पास है सुपरपावर?

बकौल रिया, "मैं अक्सर मजाक करती हूं कि मेरे पास बड़ा सुपरपावर है। मैं कमरे में जाती हूं और उसे पोलराइज कर देती हूं। आधे लोग सोचेंगे कि इसने कुछ किय, ये चुड़ैल है, काला जादू करती है।"

Image credits: Instagram
Hindi

आधे लोगों को लगता है यह स्ट्रॉन्ग लड़की है: रिया चक्रवर्ती

रिया ने आगे कहा, "बाकी आधे लोगों को लगता है कि यह स्ट्रॉन्ग लड़की है, जो इससे लड़ी। उसमें हिम्मत है।' जब मैं किसी कमरे में एंटर होती हूं तो इसी लम्हे को महसूस करती हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

रिया चक्रवर्ती को नहीं पड़ता लोगों की बातों से फर्क

रिया कहती हैं, "मुझे समझ आ गया कि इससे फर्क नहीं पड़ता। जो लोग आपसे प्यार करते हैं, बढ़िया है। जो लोग आपसे नफरत करते हैं, वह भी ठीक है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जेल गई थीं रिया चक्रवर्ती

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया को इसी मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया था। वे लगभग 1 महीना जेल में रही थीं और अक्टूबर 2020 में उन्हें जमानत मिली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

3 साल पहले आई थी रिया चक्रवर्ती की पिछली फिल्म

रिया पिछली बार फिल्म 'चेहरे' (2020) में छोटी सी भूमिका में दिखी थीं। इसके बाद वे 2023 में रियलिटी शो 'MTV रोडीज : कर्म या कांड' में गैंग लीडर के रूप में दिखीं और विनर भी रहीं।

Image credits: Instagram

'अप्सरा' के लिए ऑफर है क्या, Akshara Singh के लुक पर क्रेजी हुए फैंस

Sonakshi Sinha ने अब दिखाई बैचलर पार्टी की असली झलक, हॉट लुक वायरल

हार्दिक-नताशा ही नहीं 2024 में इन 5 CELEBS का भी टूटा रिश्ता

इन 10 सेलेब्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इकलौते और 2- 2 बच्चे तक खो चुके