Hindi

Sonakshi Sinha ने अब दिखाई बैचलर पार्टी की असली झलक, हॉट लुक वायरल

Hindi

सोनाक्षी ने की थी जमकर बैचलर पार्टी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके पहले उन्होंने बैचलर पार्टी का जश्न मनाया था।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

दूसरे हनीमून पर सोनाक्षी सिन्हा

ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा इस समय फिलीपींस में दूसरे हनीमून पर हैं। इससे पहले वे सिंगापुर में वेकेशन सेलीब्रेट करते देखे गए थे ।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

हनीमून में याद आई बैचलर पार्टी

सोनाक्षी सिन्हा ने दूसरे हनीमून के बाद मुंबई में अपनी बैचलर पार्टी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

वेस्टर्न ड्रेस में दिखाया हुस्न का जलवा

अपनी बैचलर पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक सीक्विन्ड शॉर्ट ड्रेस का ऑप्शन चुना था।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

बैचलर पार्टी के लिए सोनाक्षी सिन्हा ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप में नज़र आईं थीं । उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से अपनी डायमंड रिंग दिखाई थी। 

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी का हॉट लुक आया फैंस को पसंद

इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा की इन तस्वीरों पर फैंस ने ज़ोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, सोना कितना सोना है।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद रिलीज़ हुई काकुड़ा

सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर कॉमेडी काकुड़ा मूवी 12 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। ये ZEE5 पर उपलब्ध है।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram

हार्दिक-नताशा ही नहीं 2024 में इन 5 CELEBS का भी टूटा रिश्ता

इन 10 सेलेब्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इकलौते और 2- 2 बच्चे तक खो चुके

Ambani wedding की मिस, Akshara Singh ने किलर पोज से कर दी कमी पूरी

Kim Kardashian भूल नहीं पा रहीं भारत Visit, शेयर की अनसीन तस्वीरें