Hindi

Tishaa Kumar को भुलाना मुश्किल, Divya Khossla ने ताज़ा की यादें

Hindi

पंच तत्वों में विलीन हुईं तिशा कुमार

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का 22 जुलाई को अंतिम संस्कार किया गया । 

Image credits: Instagram
Hindi

कैंसर से लड़ रहीं थीं तिशा कुमार

तिशा कुमार महज 20 साल की थीं, वे काफी वक्त से जर्मनी में कैंसर का इलाज करा रहीं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिव्या खोसला को सता रही तिशा की याद

मुंबई में तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के बाद दिव्या खोसला कुमार ने उन्हें याद किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रो बैक तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @Divya Khosla Kumar instagram
Hindi

अब दिलों में जिंदा रहेंगी तिशा कुमार

दिव्या खोसला कुमार ने तिशा को याद करते हुए कहा, कमी हमें खलेगी लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे ।

Image credits: @Divya Khosla Kumar instagram
Hindi

दिव्या, तिशा ने शेयर की हॉलीडे पिक्स

दिव्या खोसला और तिशा कुमार की ये पिक्स किसी हिल स्टेशन की हैं, जहां वे क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं हैं। 

Image credits: @Divya Khosla Kumar instagram
Hindi

तिशा कुमार झेल रहीं लंबे समय से दर्द

दिव्या खोसला द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में तिशा के दर्द को महसूस किया जा सकता है।

Image credits: @Divya Khosla Kumar instagram
Hindi

दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर दी श्रद्धांजलि

दिव्या खोसला की इस पोस्ट के जरिए तिशा को श्रद्धांजलि दी है, वहीं उनके फैंस भी भीगी आंखों से उन्हें विदाई दे रहे हैं। 

Image credits: @Divya Khosla Kumar instagram

ये है तैमूर की नैनी, जिसने पाला अंबानी का बेटा, सैलरी सुन उड़ जाए होश

कौन है ये सुपरस्टार की पत्नी, B Grade फिल्में की, अब बड़ी कंपनी की CEO

21K की ड्रेस में Tripti Dimri ने दिए किलर पोज, कॉपी करने का लगा आरोप

Paris में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का जलवा, किलर पोज दिए