टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का 22 जुलाई को अंतिम संस्कार किया गया ।
तिशा कुमार महज 20 साल की थीं, वे काफी वक्त से जर्मनी में कैंसर का इलाज करा रहीं थीं।
मुंबई में तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के बाद दिव्या खोसला कुमार ने उन्हें याद किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रो बैक तस्वीरें शेयर की हैं।
दिव्या खोसला कुमार ने तिशा को याद करते हुए कहा, कमी हमें खलेगी लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे ।
दिव्या खोसला और तिशा कुमार की ये पिक्स किसी हिल स्टेशन की हैं, जहां वे क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं हैं।
दिव्या खोसला द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में तिशा के दर्द को महसूस किया जा सकता है।
दिव्या खोसला की इस पोस्ट के जरिए तिशा को श्रद्धांजलि दी है, वहीं उनके फैंस भी भीगी आंखों से उन्हें विदाई दे रहे हैं।
ये है तैमूर की नैनी, जिसने पाला अंबानी का बेटा, सैलरी सुन उड़ जाए होश
कौन है ये सुपरस्टार की पत्नी, B Grade फिल्में की, अब बड़ी कंपनी की CEO
21K की ड्रेस में Tripti Dimri ने दिए किलर पोज, कॉपी करने का लगा आरोप
Paris में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का जलवा, किलर पोज दिए