Hindi

बेटी जिसे अपना नहीं रहे रवि किशन...एक्टर ने Pics शेयर कर किया बड़ा दावा

Hindi

क्या शिनोवा के पिता हैं रवि किशन?

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने दावा किया है कि रवि किशन उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा के पिता हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

शिनोवा ने भी रवि किशन को अपना पिता बताया?

शिनोवा ने एक वीडियो जारी कर रवि किशन को अपना पिता बताया है और उन्हें चुनौती दी है कि अगर वे उनके पिता नहीं हैं तो उन्हें DNA टेस्ट कराकर यह साबित कर देना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

शिनोवा-रवि किशन की वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई सनसनी

इस बीच शिनोवा के बचपन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें रवि किशन उनके और उनकी मां अपर्णा के साथ वक्त बिताते नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

KRK ने शेयर की शिनोवा संग रवि किशन की तस्वीरें

शिनोवा और उनकी फैमिली संग रवि किशन की ये तस्वीरें खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर. खान उर्फ़ केआरके ने शेयर की हैं। उन्होंने दावा किया है कि रवि किशन शिनोवा के पिता हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

KRK ने लिखा- रवि किशन अपनी बेटी को स्वीकार नहीं कर रहे

KRK ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "रवि किशन अपनी उस बेटी शिनोवा के साथ, जिसे वे अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं।" KRK ने एक-दो नहीं, कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

रवि किशन की तस्वीरों ने किया उनके चाहने वालों को हैरान

रवि किशन की वायरल Pics देखकर उनके फैन्स और चाहने वाले हैरान हैं। इनमें जवानी के दिनों में रवि किशन को एक महिला के साथ देखा जा रहा है, जो हूबहू अपर्णा ठाकुर की तरह दिख रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

रवि किशन संग जो बच्ची, वह भी शिनोवा की तरह दिख रही

तस्वीरों में रवि किशन के साथ एक बच्ची भी दिख रही है, जो हूबहू शिनोवा की तरह दिख रही है। ऐसी ही ज्यादातर तस्वीरें हैं, जिनमें रवि बच्ची के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

इंटरनेट यूजर्स ने रवि किशन पर किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बीवी भी है, बच्चा भी है और रवि किशन को पता ही नहीं। खुद का परिवार छोड़कर मोदी का परिवार बना बैठा है।"

Image credits: Twitter
Hindi

कुछ लोगों ने की रवि किशन से परिवार को अपनाने की अपील

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अपना परिवार तो अपना लो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब रवि किशन को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए। बी इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए।"

Image credits: Twitter
Hindi

महिला और बच्ची संग फैमिली की तरह दिख रहे रवि किशन

वायरल तस्वीरों में रवि किशन महिला और बच्ची के साथ ठीक वैसे ही नज़र आ रहे हैं, जैसे एक आदमी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नज़र आता है। लेकिन हम इन तस्वीरों के सच होने का दावा नहीं करते।

Image credits: Twitter
Hindi

14 अप्रैल को अपर्णा ने की रवि किशन के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस

14 अप्रैल को अपर्णा ठाकुर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन को अपनी बेटी शिनोवा का पिता बताया। फिर शिनोवा ने भी एक वीडियो जारी कर यही दावा किया।

Image credits: Twitter
Hindi

अपर्णा का दावा- 18 साल पहले की थी रवि किशन से शादी

अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने 28 साल पहले फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में रवि किशन से शादी की और दोनों की एक बेटी भी है।

Image credits: Twitter
Hindi

रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराई अपर्णा के खिलाफ FIR

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा के खिलाफ FIR की और दावा किया कि वह लंबे समय से उन्हें फंसाने की धमकियां देकर उनसे 20 करोड़ रुपए की मांग कर रही है।

Image credits: Social Media

OTT पर सबसे महंगी बिकी 11 फ़िल्में, बॉलीवुड की कोई मूवी टॉप 3 में नहीं

कितनों के साथ SEX किया? जवान बेटे से यह क्या पूछ बैठीं मलाइका अरोड़ा?

कौन है शिनोवा? जिसने रवि किशन को बताया अपना बाप, की DNA टेस्ट की मांग

300 करोड़ बजट, 400Cr कमाई, रिलीज से पहले किस फिल्म ने मचाया कोहराम