कितनों के साथ SEX किया? जवान बेटे से यह क्या पूछ बैठीं मलाइका अरोड़ा?
Entertainment news Apr 19 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे का डिस्कशन वायरल
हालिया वोडकास्ट 'दम बिरयानी' में मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान के बीच हुई बातचीत वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग उन्हें खूब भला-बुरा कह रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'ट्रुथ ऑर स्पाइस' सेगमेंट में हुई मलाइका-अरहान की बातचीत
वोडकास्ट के सेगमेंट ट्रुथ ऑर स्पाइस में मलाइका और अरहान की बातचीत हुई। इस दौरान मलाइका को सवाल करना था और अरहान को या तो सही जवाब देना था या फिर मिर्च खानी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
मलाइका ने पूछा अरहान से वर्जिनिटी पर सवाल
मलाइका अरोड़ा ने अरहान से पूछा- तुमने वर्जिनिटी कब खोई? अरहान ने इस सवाल का जवाब देने की बजाय मिर्च खाना चुना।
Image credits: Social Media
Hindi
मलाइका ने पूछा- तुमने कितनों के साथ सेक्स किया है?
अरहान ने मलाइका का यह सवाल सुना तो हैरान रह गए। उन्होंने पलटकर पूछा- आपको पता है कि आप मुझसे क्या पूछ रहे हो? इस पर मलाइका ने कहा- ईमानदारी से जवाब दो।
Image credits: Social Media
Hindi
मलाइका ने अरहान से पूछा नंबर
अरहान के बार-बार टोकने पर भी मलाइका अपने सवाल पर डटी रहती हैं और कहती हैं- मुझे सिर्फ नंबर बताओ। अरहान जवाब देने की बजाय मिर्च खाना पसंद करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वायरल हो रही मलाइका-अरहान की क्लिप
मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे की बातचीत की क्लिप वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग उन्हें खूब भला-बुरा सुना रहे हैं। लोग बेटे से मलाइका के सवालों को घटिया बता रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरहान का वॉडकास्ट है दम बिरयानी
दम बिरयानी अरहान खान का वॉडकास्ट है। मलाइका से पहले अरबाज़ खान और सोहेल खान भी यहां आ चुके हैं। दोनों यहां अपनी पर्सनल लाइफ के राज खोलते दिखे थे।