एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस देश की संपत्ति मुस्लिमों में बांट देगी।
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कहा, "आखिरकार हम सभी इंसान हैं। हर वक्त सभी को खुश कर पाना अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण है।"
लारा दत्ता ने आगे कहा, "जिस तरह एक्टर्स ऑनलाइन आलोचना से अछूते नहीं हैं, वैसे ही हमारे देश के प्रधानमंत्री भी नहीं। हम सभी इसे गंभीरता से लेते हैं।
बकौल लारा, "आप किसी की नाराजगी से बचने मुद्दों से नही भटक सकते। अंत में आपको अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहना होगा। अगर उनमें (PM) में ऐसा करने की हिम्मत है तो उन्हें बधाई।"
पीएम मोदी ने पिछले दिनों राजस्थान में एक रैली में कहा था, "जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।"
पीएम ने कहा था, "कांग्रेस सत्ता में लौटी तो आपकी सारी संपत्ति बटोरकर उन लोगों को दे देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। घुसपैठियों में बांट देगी।"
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड लारा की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' 25 अप्रैल को रिलीज हो रही। इसके अलावा वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' में भी नज़र आएंगी।