Hindi

पीएम मोदी की मुरीद लारा दत्ता, मुस्लिम कोटा वाले कमेंट पर कह दी यह बात

Hindi

लारा दत्ता ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़

एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस देश की संपत्ति मुस्लिमों में बांट देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता ने क्या कहा प्रधानमंत्री के बयान पर

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कहा, "आखिरकार हम सभी इंसान हैं। हर वक्त सभी को खुश कर पाना अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'प्रधानमंत्री भी आलोचना से अछूते नहीं'

लारा दत्ता ने आगे कहा, "जिस तरह एक्टर्स ऑनलाइन आलोचना से अछूते नहीं हैं, वैसे ही हमारे देश के प्रधानमंत्री भी नहीं। हम सभी इसे गंभीरता से लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'आप मुद्दों से नही भटक सकते'

बकौल लारा, "आप किसी की नाराजगी से बचने मुद्दों से नही भटक सकते। अंत में आपको अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहना होगा। अगर उनमें (PM) में ऐसा करने की हिम्मत है तो उन्हें बधाई।"

Image credits: Social Media
Hindi

पीएम मोदी ने क्या कहा था अपने बयान में?

पीएम मोदी ने पिछले दिनों राजस्थान में एक रैली में कहा था, "जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।"

Image credits: Social Media
Hindi

पीएम मोदी ने और क्या कहा था?

पीएम ने कहा था, "कांग्रेस सत्ता में लौटी तो आपकी सारी संपत्ति बटोरकर उन लोगों को दे देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। घुसपैठियों में बांट देगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड लारा की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' 25 अप्रैल को रिलीज हो रही। इसके अलावा वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' में भी नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media

1278 Kg सोना-चांदी, 10,000 साड़ियां, वो हसीना जिसकी रईसी के आगे सब फेल

इन 8 तमिल फिल्मों का सब कर रहे बेसब्री से इंतजार, फटाफट नोट करें डेट

शादी से पहले ही वायरल हो गईं Aparna Das की तस्वीरें

100-200 करोड़ नहीं बल्कि इतना है 2024 की इस सबसे महंगी फिल्म का बजट