Hindi

फिल्मों के सेट पर क्यों यूज होता है कंडोम? जो सोच रहे उसके लिए नहीं...

Hindi

फिल्मों के एक्शन सीन्स पर बड़ा खुलासा

फिल्मों और टीवी शोज में फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन्स को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। खासकर यह दावा फिल्मों में गोली लगने वाले सीन के बारे में है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे शूट होते हैं फिल्मों में गोली लगने वाले सीन?

फेसबुक पर एक्टर राजू श्रेष्ठ उर्फ़ मास्टर राजू ने एक वीडियो शेयर किया और बताया है कि फिल्मों में गोली लगने के बाद खून वाले सीन को कैसे फिल्माया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

गोली लगने वाले सीन में कंडोम का होता है बड़ा रोल

मास्टर राजू के मुताबिक़, गोली वाले सीन में कंडोम का बड़ा रोल होता है। इसी कंडोम में खून भरकर कॉस्टयूम के अंदर छुपाया जाता है, जो गोली लगते ही फूटता है और शरीर से लहू निकलता दिखता है।

Image credits: Facebook
Hindi

कंडोम फोड़ने के लिए भी इलेक्ट्रिक पटाखे का होता है यूज

मास्टर राजू के वीडियो में यह भी बताया गया है कि एक्टर के कपड़ों के अंदर खून भरकर कंडोम छुपाया जाता है और शूट के दौरान एक बैटरी चलित पटाखे से इसे फोड़ा जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे काम करता है बैटरी चलित पटाखा?

लंबे से वायर का एक सिरा कंडोम में लगे पटाखे और दूसरा सिरा बैटरी से जोड़ा जाता है। गोली लगने के एक्शन के साथ ही तकनीशियन पावर सप्लाई करता है, जिससे पटाखा और फिर कंडोम फूट जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

खून वाले सीन के लिए कंडोम का इस्तेमाल ही क्यों?

ऐसे सीन के लिए एक मजबूत और पतले रबर की जरूरत होती है। आम गुब्बारा कभी भी फूटने का डर होता है। जबकि कंडोम इस मामले में ज्यादा टिकाऊ है। इसलिए सीन में इसका यूज किया जाता है।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड के 10 सबसे बड़े चैन स्मोकर! दिनभर में पी जाते थे 100-200 सिगरेट

Nora Fatehi ने पतली कमरिया फ्लान्ट कर दिखाई कातिल अदाएं,लोग बोले-पटाखा

4 बच्चों का बाप फिर पापा बनने को तैयार? लेकिन आड़े आई बीवी की एक शर्त!

आराध्या बच्चन की दौलत:बच्चन परिवार की एकमात्र उत्तराधिकारी कितनी अमीर?