फिल्मों और टीवी शोज में फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन्स को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। खासकर यह दावा फिल्मों में गोली लगने वाले सीन के बारे में है।
फेसबुक पर एक्टर राजू श्रेष्ठ उर्फ़ मास्टर राजू ने एक वीडियो शेयर किया और बताया है कि फिल्मों में गोली लगने के बाद खून वाले सीन को कैसे फिल्माया जाता है।
मास्टर राजू के मुताबिक़, गोली वाले सीन में कंडोम का बड़ा रोल होता है। इसी कंडोम में खून भरकर कॉस्टयूम के अंदर छुपाया जाता है, जो गोली लगते ही फूटता है और शरीर से लहू निकलता दिखता है।
मास्टर राजू के वीडियो में यह भी बताया गया है कि एक्टर के कपड़ों के अंदर खून भरकर कंडोम छुपाया जाता है और शूट के दौरान एक बैटरी चलित पटाखे से इसे फोड़ा जाता है।
लंबे से वायर का एक सिरा कंडोम में लगे पटाखे और दूसरा सिरा बैटरी से जोड़ा जाता है। गोली लगने के एक्शन के साथ ही तकनीशियन पावर सप्लाई करता है, जिससे पटाखा और फिर कंडोम फूट जाता है।
ऐसे सीन के लिए एक मजबूत और पतले रबर की जरूरत होती है। आम गुब्बारा कभी भी फूटने का डर होता है। जबकि कंडोम इस मामले में ज्यादा टिकाऊ है। इसलिए सीन में इसका यूज किया जाता है।