मलयालम भाषा में बनी फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' ऐसी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें कोई हीरोइन नहीं है। बावजूद इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े हैं।
'मंजुम्मेल बॉयज' 22 फ़रवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 48 दिन बाद भी पर्दे पर इसका प्रदर्शन जारी है। फिल्म अपने बजट से 9 गुना से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ''मंजुम्मेल बॉयज' का निर्माण करीब 25 करोड़ रुपए में हुआ है। जबकि ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 226 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।
'मंजुम्मेल बॉयज' की कहानी सत्यघटित घटनाओं पर बेस्ड है। रिलीज के बाद से ही लगातार इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
'मंजुम्मेल बॉयज' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार है। बताया जा रहा है कि फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 5 मई से इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्थित साफ़ नहीं है कि इसका हिंदी वर्जन आएगा या नहीं।
'मंजुम्मेल बॉयज' सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीज़, गणपति, दीपक परमबोल, अभिराम राधाकृष्णन और अरुण कुरियन जैसे कलाकारों में महत्वपूर्ण रोल निभाया है।