Hindi

36 साल से लापता है यह खूबसूरत भूतनी, जिसके दीवाने अंडरवर्ल्ड डॉन तक थे

Hindi

बॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्म

बॉलीवुड की सबसे मशहूर हॉरर फिल्मों में 'वीराना' की गिनती की जाती है। यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों की पसंदीदा हॉरर फिल्मों में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

'वीराना' में दिखी थी खूबसूरत भूतनी

रामसे ब्रदर्स के निर्देशन वाली फिल्म 'वीराना' में एक खूबसूरत भूतनी दिखाई दी थी, जिसका रोल जैसमीन धुन्ना ने निभाया था, जिन्हें लोग सिर्फ जैसमीन के नाम से भी जानते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जैसमीन की खूबसूरती के दीवाने थे लोग

जिस वक्त 'वीराना' रिलीज हुई, उस वक्त लोग जैसमीन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस के कायल हो गए थे। आज भी लोग वीराना की उस खूबसूरत भूतनी को याद करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'वीराना' में क्या था जैसमीन का रोल?

जैसमीन ने 'वीराना' में जैसमीन एम. प्रताप नाम की लड़की का रोल निभाया है, जिस पर बुरी आत्मा का साया पड़ जाता है और वह डायन बन लोगों को अपना शिकार बनाने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

जैसमीन की आखिरी फिल्म थी 'वीराना'

जैसमीन ने सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया। 1979 में उन्होंने 'सरकारी मेहमान' से डेब्यू किया। फिर वे डाइवोर्स (1984) में नज़र आईं और 'वीराना' उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

जैसमीन के दीवाने हो गए थे अंडरवर्ल्ड डॉन

कहा जाता है कि जैसमीन धुन्ना की खूबसूरती के दीवाने कई अंडरवर्ल्ड डॉन हो गए थे। वे उनके साथ रात गुजारना चाहते थे। उनके पास अंडरवर्ल्ड डॉन्स के फोन कॉल आते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

परेशान होकर जैसमीन ने छोड़ा फिल्मों में काम करना

कहा जाता है कि जैसमीन अंडरवर्ल्ड डॉन्स के फोन कॉल्स से इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।'वीराना' के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

अब कहां हैं जैसमीन धुन्ना?

कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड से परेशान होकर जैसमीन अमेरिका चली गई थीं और वहां उन्होंने किसी से शादी कर ली। कुछ रिपोर्ट्स में उनके जॉर्डन में सेटल होने का अंदाजा गया।

Image credits: Social Media
Hindi

36 साल लापता हैं जैसमीन धुन्ना

कुछ रिपोर्ट्स में तो जैसमीन को मृत तक बताया जा चुका है। लेकिन असल में उनके और उनके करीबियों के अलावा कोई नहीं जानता कि 36 साल से वे कहां हैं और क्या कर रही हैं।

Image credits: Social Media

अल्लू अर्जुन की 6 अपकमिंग फ़िल्में, एक का बजट तो 700 करोड़ रुपए!

क्यों RAMAYAN में दशरथ बने RAM अरुण गोविल, वजह जान होगी हैरानी

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, लेकिन इनमें HIT सिर्फ 5

Pushpa 2 टीजर में 2 कमियां, बिना डायलॉग अल्लू अर्जुन ने लूटी महफिल