बॉलीवुड की सबसे मशहूर हॉरर फिल्मों में 'वीराना' की गिनती की जाती है। यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों की पसंदीदा हॉरर फिल्मों में शामिल है।
रामसे ब्रदर्स के निर्देशन वाली फिल्म 'वीराना' में एक खूबसूरत भूतनी दिखाई दी थी, जिसका रोल जैसमीन धुन्ना ने निभाया था, जिन्हें लोग सिर्फ जैसमीन के नाम से भी जानते हैं।
जिस वक्त 'वीराना' रिलीज हुई, उस वक्त लोग जैसमीन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस के कायल हो गए थे। आज भी लोग वीराना की उस खूबसूरत भूतनी को याद करते हैं।
जैसमीन ने 'वीराना' में जैसमीन एम. प्रताप नाम की लड़की का रोल निभाया है, जिस पर बुरी आत्मा का साया पड़ जाता है और वह डायन बन लोगों को अपना शिकार बनाने लगती है।
जैसमीन ने सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया। 1979 में उन्होंने 'सरकारी मेहमान' से डेब्यू किया। फिर वे डाइवोर्स (1984) में नज़र आईं और 'वीराना' उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।
कहा जाता है कि जैसमीन धुन्ना की खूबसूरती के दीवाने कई अंडरवर्ल्ड डॉन हो गए थे। वे उनके साथ रात गुजारना चाहते थे। उनके पास अंडरवर्ल्ड डॉन्स के फोन कॉल आते थे।
कहा जाता है कि जैसमीन अंडरवर्ल्ड डॉन्स के फोन कॉल्स से इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।'वीराना' के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया।
कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड से परेशान होकर जैसमीन अमेरिका चली गई थीं और वहां उन्होंने किसी से शादी कर ली। कुछ रिपोर्ट्स में उनके जॉर्डन में सेटल होने का अंदाजा गया।
कुछ रिपोर्ट्स में तो जैसमीन को मृत तक बताया जा चुका है। लेकिन असल में उनके और उनके करीबियों के अलावा कोई नहीं जानता कि 36 साल से वे कहां हैं और क्या कर रही हैं।