Entertainment news

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, लेकिन इनमें HIT सिर्फ 5

Image credits: Social Media

1. पुष्पा द राइज (2021)

सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट 200 करोड़ था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 365 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media

2. Ala Vaikunthapurramuloo (2020)

करीब 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 260 करोड़ रुपए कमाए थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है।

Image credits: Social Media

3. Sarrainodu (2016)

वर्ल्डवाइड 126 करोड़ कमाने वाली इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण 50 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर बोयापति श्रीनू हैं।

Image credits: Social Media

4. Duvvada Jagannadham (2017)

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस दी। हरीश शंकर निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 75 करोड़ में हुआ था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 119 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

5. Race Gurram (2014)

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 103 करोड़ रुपए कमाए, जबकि इसका निर्माण 35 करोड़ के बजट में हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी हैं।

Image credits: Social Media

6. Naa Peru Surya Naa Illu India (2018)

वैकंठम वामसी निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 93 करोड़ रुपए कमाए थे। 70 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

7. S/O Satyamurthy (2015)

त्रिविक्रम श्रीनिवास ने इस फिल्म का निर्देशन किया और इसने एवरेज से ऊपर परफॉर्मेंस दिया। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 91 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

8. Julayi (2015)

इस फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। 35 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 67 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

9. Iddarammayilatho (2013)

एवरेज परफॉर्मेंस देने वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 35 करोड़ रुपए में हुआ था। पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media

10. Badrinath (2011)

वी.वी. विनायक के डायरेक्शन वाली यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसका निर्माण करीब 40 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 50.4 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media