Hindi

कौन है पहली ट्रांसजेंडर, जो 'लव सेक्स और धोखा 2' में कर रही लीड रोल

Hindi

एकता कपूर की 'LSD 2' में नया टैलेंट

एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' यानी 'LSD 2' से नए टैलेंट को लॉन्च किया जा रहा है। इस नए टैलेंट का नाम है बोनिता राजपुरोहित, जो ट्रांसवुमन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली बार कोई ट्रांसजेंडर लीड रोल में

यह पहला मौक़ा है, जब किसी ट्रांसजेंडर को थिएट्रिकल बॉलीवुड मूवी में लीड रोल में लिया गया है। एकता कपूर किसी ट्रांसजेंडर को लीड रोल में लेने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थान की रहने वाली हैं बोनिता राजपुरोहित

बोनिता राजपुरोहित राजस्थान की रहने वाली हैं और उनका जन्म, परवरिश मिडिल क्लास फैमिली में हुई है। बताया जाता है कि वे बचपन से ही सिनेमा में आने का सपना देखती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

एकता कपूर ने बोनिता राजपुरोहित को किया इंट्रोड्यूस

रविवार को एकता कपूर ने बोनिता राजपुरोहित को सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म 'LSD 2' के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने बोनिता का एक प्रोफाइल वीडियो शेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्दे पर ट्रांसजेंडर किरदार को देख खुद से कनेक्ट करती हैं बोनिता

बोनिता ने वीडियो में बताया है कि जब भी वे पर्दे पर किसी ट्रांसजेंडर किरदार को देखती हैं तो कुछ पॉइंट्स पर वे उसे खुद से कनेक्ट कर लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बोनिता राजपुरोहित ने किया कड़ा संघर्ष

बोनिता की मानें तो उन्होंने फिल्मों में मुकाम बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। उनके मुताबिक़, वे एक छोटी सी प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थीं, जहां उन्हें 10-15 हजार रुपए मिलते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई में गुज़ारा करना मुश्किल होता था

बोनिता ने बताया कि उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि वे मुंबई जैसे शहर में उनका गुजारा हो सके। उन्हें सर्वाइव करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

कब रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2?

'LSD 2' का निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया है। फिल्म में अभिनव सिंह, परितोष, मौनी रॉय, उर्फी जावेद, तुषार और अनु मालिक भी अहम् भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

Image credits: Instagram

जो रकम चाहो भर लो...शाहरुख़ खान ने गौतम गंभीर को क्यों दिया ब्लैंक चेक?

किरण राव ने क्यों लिया आमिर खान से तलाक? 3 साल बाद खुद किया खुलासा

RAMAYAN के राम बने दशरथ अरुण गोविल की रियल फैमिली में कौन-कौन?

'कॉन्फीडेंस से दिखाए Curves', Neha Malik ने बिकिनी में दिए किलर पोज