एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' यानी 'LSD 2' से नए टैलेंट को लॉन्च किया जा रहा है। इस नए टैलेंट का नाम है बोनिता राजपुरोहित, जो ट्रांसवुमन हैं।
यह पहला मौक़ा है, जब किसी ट्रांसजेंडर को थिएट्रिकल बॉलीवुड मूवी में लीड रोल में लिया गया है। एकता कपूर किसी ट्रांसजेंडर को लीड रोल में लेने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं।
बोनिता राजपुरोहित राजस्थान की रहने वाली हैं और उनका जन्म, परवरिश मिडिल क्लास फैमिली में हुई है। बताया जाता है कि वे बचपन से ही सिनेमा में आने का सपना देखती थीं।
रविवार को एकता कपूर ने बोनिता राजपुरोहित को सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म 'LSD 2' के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने बोनिता का एक प्रोफाइल वीडियो शेयर किया है।
बोनिता ने वीडियो में बताया है कि जब भी वे पर्दे पर किसी ट्रांसजेंडर किरदार को देखती हैं तो कुछ पॉइंट्स पर वे उसे खुद से कनेक्ट कर लेती हैं।
बोनिता की मानें तो उन्होंने फिल्मों में मुकाम बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। उनके मुताबिक़, वे एक छोटी सी प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थीं, जहां उन्हें 10-15 हजार रुपए मिलते थे।
बोनिता ने बताया कि उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि वे मुंबई जैसे शहर में उनका गुजारा हो सके। उन्हें सर्वाइव करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।
'LSD 2' का निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया है। फिल्म में अभिनव सिंह, परितोष, मौनी रॉय, उर्फी जावेद, तुषार और अनु मालिक भी अहम् भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।