रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ का किरदार निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण 700 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस शूटिंग का हिस्सा अरुण गोविल भी हैं।
रामायण के शूटिंग सेट से दशरथ बने अरुण गोविल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फोटोज के लीक होने के बाद मेकर्स ने सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की है।
अरुण गोविल को राम बनकर खूब फेमस हुए पर उनका करियर चौपट हो गया। ये बात वे कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं। जब उन्हें दशरथ का रोल ऑफर हुआ वे अपने करियर को संवारने इसे करने तैयार हो गए।
अरुण गोविल फिल्मी करियर खास नहीं रहा। राम का रोल करने के बाद उन्हें ऑफर्स मिलना कम हो गए। पिछले कुछ सालों से उन्हें छोटे-छोटे मिल रहे हैं। 700 करोड़ की मूवी पहली बार ऑफर हुई।
अरुण गोविल की आखिरी फिल्म आर्टिकल 370 हाल ही में रिलीज हुई और हिट रही। हालांकि, हिट का सारा क्रेडिट यामी गौतम की झोली में गया।
अरुण गोविल ने अपना करियर बचाने और लाइमलाइट में बने रहने के लिए हिंदी के साथ भोजपुरी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, राजस्थानी भाषाओं की फिल्मों में काम किया।
अरुण गोविल पिछले 36 सालों से छोटे-छोटे रोल प्ले कर रहे है। रामायण में दशरथ के रोल के लिए उन्हें काफी स्क्रीन स्पेस मिल रहा है। फिल्म के पहले पार्ट में उनका लंबा रोल है।