Hindi

MasterChef India: 12 कंटस्टेंट ने हासिल किया Apron, ऐसे बने किचन किंग

Hindi

Dr. Rukshaar Sayeed

श्रीनगर की 33 वर्षीय डॉ. रुखसार पीएचडी होल्डर हैं। उन्होंने खालिस फूड्स की स्थापना की है, जो बच्चों के लिए पौष्टिक स्नैक्स बनाता है। वे फूड प्रोसेसिंग को बिजनेस बनाना चाहती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Nambie Jessica S. Marak

मेघालय की नाम्बी स्कूल की प्रिंसिपल हैं, नम्बी को बचपन से ही खाना पकाने का शौक था । वह पूर्वोत्तर स्टेट के व्यंजनों को वैश्विक मंच पर लाने की इच्छा रखती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Harsih Closepet

बेंगलुरु के 58 साल के हरीश एक सिविल इंजीनियर थे, उन्होंने सिंगापुर में पाक कला में हाथ आज़माया था । हरीश ने सबसे पहले बेटी के लिए लंच बॉक्स बनाया था । 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Kaushalya Choudhary

कौशल्या चौधरी की शादी कम उम्र में हो गई थी, लेकिन खाना पकाने के जुनून की वजह से उन्होंने सीधी मारवाड़ी नाम से अपना पॉप्युलर यूट्यूब चैनल बनाया, जिसके अब 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Kenneth G

बेंगलुरु के केनेथ सिर्फ 18 साल के हैं। उन्होंने 6 साल की छोटी सी उम्र में रोटी और पूरी बनाने सीख लिया था । केनेथ खाना पकाने के लिए बेहद जुनूनी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Kriti Dhiman

गोबिंदगढ़ की 23 वर्षीय कृति धीमन ने अपनी कला यात्रा 5वीं कक्षा से शुरू की थी । लॉकडाउन के दौरान, रसोई में उनका जुनून बढ़ा, उन्होंने फैमिली में ही फूड कॉम्पीटिशन शुरु किया ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Mohammed Ashiq

मैंगलोर के एक 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक को स्कूल के दिनों से ही खाना पकाने का शौक रहा है। उन्होंने एक जूस स्टाल शुरू करके अपनी पाक यात्रा शुरू की। वे टीवी कुकिंग शो जीत चुकी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Nidhi Sharma

हिमाचल प्रदेश के सोलन की 35 वर्षीय निधि हायर एजुकेटेड हैं। उन्होंने एचआर और मार्केटिंग में बीबीए की डिग्री और एमबीए की डिग्री हासिल की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Prachi Agarkar

प्राची अगरकर ( Prachi Agarkar ) प्रोफेसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। प्राची ने , कुकबुक और कुकिंग शो के फूड के साथ एक्सपेरिमेंट किया है ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Sima Ahmed

कोलकाता की 57 वर्षीय पॉप-अप शेफ सिमा का मास्टरशेफ इंडिया में पार्टीसिपेट करना का सपना रहा है। शादी के बाद पाक कला को लेकर जुनून जागा था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Subhojit Sen

कोलकाता के 29 वर्षीय सुभोजित मास्टरशेफ इंडिया में सिलेक्ट हुए हैं। नूडल्स बनते हुए देखा, इससे उन्हें खाना पकाने का शौक हो गया, उन्होंने थर्मल इंजीनियरिंग में की डिग्री हासिल की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Suraj Thapa

कोलकाता के 28 वर्षीय सूरज थापा बीएससी ग्रेजुएट है । सिलीगुड़ी के एक छोटे से कमरे से खाना पकाने की शुरुआत की। मां और यूट्यूब से  व्यंजन बनाना सीखा।

Image Credits: SOCIAL MEDIA