Hindi

फाल्गुनी पाठक की फीस कर देगी हैरान, अकेले गरबा से कमाती हैं इतने CR

Hindi

देशभर में चल रही गरबा की धूम

नवरात्र के दिनों में देशभर में गरबा की धूम चल रही है। इस त्यौहारी सीजन में सिंगर्स तगड़ी कमाई करते हैं। इनमें फाल्गुनी पाठक भी शामिल हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

गरबा क्वीन हैं फाल्गुनी पाठक

54 साल की फाल्गुनी पाठाक को गरबा क्वीन के नाम से जाना जाता है। गरबा के लिए सबसे ज्यादा डिमांड उन्हीं की रहती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

फाल्गुनी पाठक की 9 दिन की कमाई

फाल्गुनी पाठक नवरात्र के 9 दिन में तगड़ी कमाई करती हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो 9 दिन में उन्हें जो रकम मिलती है, वह 1.40 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

इतनी होती है फाल्गुनी की एक रात की फीस

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक रात के प्रोग्राम के लिए फाल्गुनी पाठक की फीस लगभग 20 लाख रुपए होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

9 साल की उम्र से चल रहे फाल्गुनी पाठक के कॉन्सर्ट

फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट करना शुरू किया, तब उनकी उम्र महज 9 साल थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी 20-25 रुपए कमाती थीं फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी के मुताबिक़, करियर की शुरुआत में उन्हें स्टेज शो के 20-25 रुपए मिलते थे। फिर उनकी फीस 100 रुपए हुई और फिर परफॉर्मेंस बढ़ते गए और उनकी फीस भी बढ़ती गई।

Image credits: Facebook
Hindi

फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर गाने

फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर गानों में 'चूड़ी जो खनकी हाथ में', 'मैंने पायल है छनकाई', 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' आदि शामिल हैं। 'ओढ़नी' और 'झांझरिया' जैसे उनके एल्बम खूब पॉपुलर हुए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉलीवुड गाने क्यों नहीं गातीं फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी ने एक बातचीत में कहा था, "मैं बॉलीवुड को सीरियसली नहीं लेती। मुझे ऑफर मिले, लेकिन बॉलीवुड में दोहरी मेहनत करनी पड़ती है। मैं अपने एल्बम और शो करके खुश हूं।"

Image Credits: Facebook