क्या एक्स पोर्न स्टार Mia Khalifa को कॉपी कर रही हैं मौनी रॉय ?
Entertainment news Oct 19 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय की मिया खलीफा से तुलना
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग उन्हें मिया खलीफा से कम्पेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''आप मिया खलीफा जैसी लग रही हैं''
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय परफेक्ट फिगर से फैंस को किया अट्रेक्ट
टेलीविजन सीरीज नागिन ने मौनी रॉय को ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दी थी । सोशल मीडिया एडिक्ट के रूप में, उन्होंने अपनी खूबसूरती और ऑवरग्लास बॉडी से लोगों को अट्रेक्ट किया है।
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
फैंस मौनी रॉय को उनके सेक्सी अंदाज और बिंदास अदाओं के लिए पसंद करते हैं । उनके लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ा दिया है।
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय ने लिंगरी में दिए पोज
मौनी ने अपनी हालिया तस्वीरों में ब्लैक लेस बॉडीसूट में अपने परफेक्ट कर्व्स शो ऑफ किए हैं। बिखरे बाल और लांग बूट उन्हें रिच लुक दे रहे हैं।
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय की तस्वीरों पर फैंस के कॉमेंट
तस्वीर वायरल होने के बाद फॉलोअर्स ने मौनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं । कई यूजर्स ने फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दिए हैं।
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय को बताया हुस्न की मल्लिका
मौनी की खूबसूरती देखकर एक यूजर ने लिखा, "ओह माय ❤️🔥 @imouniroy"। एक दूसरे यूजर ने कहा, “परफेक्ट फिगर साइज।”
Image credits: Mouni Roy instagram
Hindi
मौनी रॉय का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय आखिरी बार मिनी सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में नजर आई हैं। वह फिलहाल द वर्जिन ट्री में काम कर रही हैं।