Entertainment news

अफगानिस्तान का इकलौता क्रिकेटर, जो टीम भारत के लिए खेलता था क्रिकेट

Image credits: Facebook

क्रिकेट वर्ल्डकप में अफगानिस्तान की चर्चा

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम की चर्चा हो रही है, जिसने दो हार के बाद पहली जीत इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की। वैसे अफगान और क्रिकेट का नाता बहुत पुराना है।

Image credits: Facebook

भारतीय टीम में खेल चुका एक अफगानी क्रिकेटर

अफगानिस्तान का एक क्रिकेटर भारतीय टीम में शामिल होकर क्रिकेट खेल चुका है। खास बात यह है कि यह क्रिकेटर बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के तौर पर भी दिखा था।

Image credits: Facebook

आखिर कौन है यह अफगानी क्रिकेटर

अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर का नाम है सलीम दुर्रानी, जिन्होंने इसी साल अप्रैल में कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते दुनिया को अलविदा कह दिया। इंतकाल के वक्त वे 88 साल के थे।

Image credits: Facebook

अफगान-पाक सीमा पर जन्मे थे सलीम दुर्रानी

सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर खायबर पास में हुआ था। वे अफगानिस्तान में जन्मे इकलौते भारतीय क्रिकेटर थे।

Image credits: Facebook

60-70 के दशक में खेला भारत के लिए क्रिकेट

सलीम दुर्रानी ने 1960 से 1973 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए 29 टेस्ट मैच खेले थे। बताया जाता है कि क्रिकेट लवर्स दुर्रानी के साथ अपना विशेष लगाव रखते थे।

Image credits: Facebook

जब भड़क गए थे सलीम दुर्रानी के फैन्स

बताया जाता है कि 1973 में कानपुर टेस्ट के लिए जब टीम भारत में सलीम दुर्रानी को शामिल नहीं किया गया तो उनके फैन्स भड़क गए थे। उन्होंने 'नो दुर्रानी नो टेस्ट' के नारे लगाए थे।

Image credits: Facebook

सलीम दुर्रानी ने बनाए थे 1202 रन

सलीम दुर्रानी ने टेस्ट क्रिकेट में 1202 रन बनाए थे, जबकि उन्होंने 74 विकेट भी लिए थे।वे लेफ्ट हैंडर बेटर और लेफ्ट आर्म स्पिनर थे।

Image credits: Facebook

1969 में फिल्मों में आए सलीम दुर्रानी

1969 में सलीम दुर्रानी ने तनुजा के अपोजिट फिल्म 'एक मासूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Facebook

परवीन बाबी संग जुड़ा था सलीम दुर्रानी का नाम

1973 में सलीम दुर्रानी की दूसरी फिल्म 'चरित्र' परवीन बाबी के साथ आई। इस फिल्म के दौरान सलीम और परबीन के अफेयर की चर्चा भी मीडिया रिपोर्ट्स में रही थी।

Image credits: Facebook